बिहार में दुष्कर्म की घटना थमने का नाम नहीं ले रहा है. मुजफ्फरपुर जिले में एक नाबालिग के साथ सामुहिक दुष्कर्म मामले में पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. जिले के हथौड़ी थाना क्षेत्र के एक गांव में बीते दिन हुए नाबालिग से सामुहिक दुष्कर्म कर वीडियो वायरल करने के मामले में पीड़िता का मौसी के बयान पर महिला थाना में मामला दर्ज किया गया.
पीड़िता की मौसी ने यह आरोप लगाया है कि बीते दिन लड़की अपने मौसी के घर आई हुई थी, उसी दौरान पड़ोस के ही पांच लोगों द्वारा खेत में ले जाकर सामुहिक दुष्कर्म किया गया और फिर वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल किया गया. मामले में पांच नामजद अभियुक्तों में से एक आरोपी को हथौड़ी थाना क्षेत्र से गिरफ्तार कर न्यायिक प्रकिया शुरू कर दी है.
वहीं पूरे मामले में पूछे जाने पर प्रभारी महिला थानाध्यक्ष ने बताया की जिले के हथौड़ी थाना क्षेत्र में बीते दिन एक नाबालिग से सामूहिक दुष्कर्म का मामला हुआ था और वीडियो वायरल भी किया गया था. जिसमें पीडीता के परिजनों द्वारा पांच लोगों को नामजद आरोपी किया गया था. जिसमे से एक नामजद आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है. आगे की कार्यवाई की जा रही है.
Input: Live Cities