नाला पर अतिक्रमण को लेकर नगर निगम प्रशासन की ओर से बुधवार को शहर के बालूघाट में मन के पास ड्रोन से वीडियोग्राफी कराई गई। नगर आयुक्त विवेक रंजन मैत्रेय ने बताया कि मन के इलाके में नाला पर अतिक्रमण के कारण पानी का बहाव कई जगहों पर बाधित है।
इस व्यवस्था के तहत अतिक्रमण करने वालों की पहचान करने में सुविधा होगी। वहीं, आगे की कार्रवाई बढ़ाने में भी आसानी होगी। जानकारी दी गई कि शहर में जिन इलाकों से मेन आउटलेट निकला है। लगभग सभी जगह अतिक्रमण की समस्या है। हाल में बालुघाट नाला रोड में दो मकान को तोड़ने का आदेश भी जारी किया गया है।
Input: live hindustan