जिले में दस दिनों में कोरोना के पांच नए मरीज मिले हैं। स्वास्थ्य विभाग ने डीएम को सौंपी रिपोर्ट में कहा है कि जिले में पांच नए कोरोना मरीज मिले हैं। इनको चिह्नित कर लिया गया है। सबको होम आइसोलेशन में रखा गया है। प्रभारी सिविल सर्जन ने डीएम को जो रिपोर्ट सौंपी है, उसमें कहा है कि जिले में अबतक 11546 कोरोना पॉजिटिव मरीज मिल चुके हैं।
शनिवार को पॉजिटिव मरीज मिलने की चर्चा थी, लेकिन प्रभारी सिविल सर्जन ने बताया कि वह रिपोर्ट शुक्रवार को पॉजिटिव मिली महिला बैंक कर्मी की थी। शनिवार को कोई पॉजिटिव मरीज नहीं मिला है। वहीं जिले में नौ कोरोना पॉजिटिव को स्वास्थ्य विभाग अबतक नहीं ढूंढ़ सकी हैं।
Input: Live Hindustan