मुजफ्फरपुर में लगातार तीसरे दिन कोराेना का कहर जारी रहा। जिले में अहमदाबाद से आए तीन और  लाेगाें में साेमवार काे काेराेना संक्रमण की पुष्टि हुई है। इस तरह 9 से 11 मई के बीच अबतक मुजफ्फरपुर के 9 प्रवासी काेराेना संक्रमित पाए गए हैं। इसमें सात लाेग गुजरात के अहमदाबाद तथा दाे मुम्बई से आए  हैं। सोमवार को राज्य में 49 संदिग्धों की रिपोर्ट पॉजिटिव मिली। इस तरह कुल कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़कर 749 हो गई है। मुजफ्फरपुर में साेमवार काे जिन प्रवासियाें में काेराेना की पुष्टि हुई है उनमें दाे बाेचहां तथा एक मड़वन प्रखंड के क्वारेंटाइन सेंटर में रह रहे थे।

इन सभी का चेन 9 मई काे मुशहरी के बेला स्थित क्वारेंटाइन सेंटर में मिले तीन पाॅजिटिव मरीज से जुड़ा है। डीएम चंद्रशेखर सिंह ने बताया कि इनमें काेई लक्षण नहीं दिखा था। इन सभी काे काेविड केयर सेंटर में आइसाेलेट किया गया है। जिन लाेगाें में काेराेना की पुष्टि हुई है, उनमें 23 वर्ष, 33 वर्ष व 42 वर्ष के पुरुष शामिल हैं। प्रदेश में सोमवार को 49 संक्रमितों में पटना के 11, नवादा-शेखपुरा के 6-6, खगड़िया के 5, मुजफ्फरपुर व दरभंगा के 3-3, भागलपुर, बांका, गोपालगंज, नवादा, मधुबनी और सुपौल के 2-2 मरीज हैं। सीतामढ़ी, समस्तीपुर, नालंदा, शेखपुरा, पूर्णिया और सहरसा के एक-एक मरीज है। पटना में साेमवार काे बीएमपी-14 के 8 जवानाें की रिपाेर्ट पाॅजिटिव आ  गई।

इनमें, एक जवान एक आईपीएस अधिकारी का बाॅडीगार्ड है। इधर, दरभंगा में 3 और मधुबनी में 2, सीतामढ़ी और समस्तीपुर में एक-एक काेराेना पाॅजिटिव मरीज मिले। सभी काे आइसाेलेशन सेंटर में रखा गया। दरभंगा के किरतपुर के रहने वाले तीनाें लाेग मुंबई से ट्रक से आए थे। वहीं, मधुबनी के दाेनाें मरीजाें में एक राजनगर के व एक रहिका के रहने वाले हैं, जाे दिल्ली से आए थे। राज्य के विभिन्न क्वारेंटाइन सेंटरों में रह रहे प्रवासी मजदूरों की जब से जांच शुरू हुई है,तब से पॉजिटिव मरीजों की संख्या में जबर्दस्त बढ़ोतरी होने लगी है।

Input : Dainik Bhaskar

I just find myself happy with the simple things. Appreciating the blessings God gave me.