जिले में बेखौफ अपराधियों का तांडव बदस्तूर है। जारी है। इसी कड़ी में मंगलवार की रात सरैया थाना क्षेत्र के डोकरा गाँव में बाइक सवार अज्ञात अपराधियों ने एक छात्र को सिर में गोली मार दी। घटना के बाद आसपास के लोगों द्वारा आनन-फानन में उसे निजी अस्पताल भेजा गया। जहां उसकी हालत काफी चिंताजनक रहने के कारण डॉक्टर ने उसे पटना रेफर कर दिया।

घायल युवक की पहचान बटेश्वर राय का पुत्र विपिन कुमार के रूप में हुई है। ग्रामीणों ने बताया कि सरैया बाजार से अपने घर जाने के दौरान रास्ते में यह घटना घटित हुई है। फिलहाल पुलिस पूरे मामले में जांच की बात कह रही है। लेकिन जिले में जिस तरह से अपराधियों का मनोबल बढ़ा हुआ है।

इससे यह साफ कहा जा सकता है कि मुजफ्फरपुर में अपराधियों का मनोबल बढ़ गया है। अपराधी जब चाहे जहां चाहे जघन्य अपराधों को अंजाम देकर बड़े आराम से निकल जा रहे हैं और पुलिस सिर्फ दावा ही करते रह जाती है। हाल के दिनों में पुलिस को कई सफलताएं जरूर मिली है। लेकिन लगातार आपराधिक  घटनाएं घट रही है। इससे लोगों में भय व्याप्त है।

Input: Kashish News

rama-hardware-muzaffarpur

Muzaffarpur Now – Bihar’s foremost media network, owned by Muzaffarpur Now Brandcom (OPC) PVT LTD