मुजफ्फरपुर में अपराधियों ने फिर पुलिस को खुली चुनौती दी है.शुक्रवार की दोपहर हथियार से लैश अपराधियो ने एक निजी फाइनेंस कंपनी के मैनेजर से हथियार के बल पर 1.25 रुपए लूट लिया लिया है.पुलिस मामले की जाँच कर रही है.
शुक्रवार की दोपहर सदर थाना क्षेत्र के गोबरसही के समीप बाइक सवार बेलगाम अपराधियो ने निजी फाइनेंस बैंक के मैनेजर से 1.25 लाख रुपये लूट लिया है. दो बाइक पर 4 अपराधी सवार थे.जिसमे 3 अपराधियो ने अपना चेहरा ढका हुआ था.वही एक अपराधी का चेहरा खुला था.घटना के कुछ ही पल में स्थानीय लोगो का मौके पर जमावड़ा लग गया.लोगो के द्वारा पुलिस को मामले की जानकारी दी गई.आनन फानन में डीएसपी टाउन राम नरेश पासवान दल बल के साथ मौके पर पहुँचे.नज़दीकी पेट्रोल पंप का सीसीटीवी खंगाला जा रहा है.जिससे अपराधियो की पहचान हो सके.
बैंक मैनेजर मो.शमीम आलम ने बताया कि सदर थाना क्षेत्र के मझौलिया स्थित कार्यालय से स्टेट बैंक ऑफ इंडिया में पैसा जमा करने जा रहे थे.इसी क्रम में गिबरसही में बाइक सवार अपराधियो ने हथियार का भय दिखा कर पैसा लूट लिया और मौके से फरार हो गए.
पूरे मामले पर डीएसपी टाउन राम नरेश पासवान ने बताया कि सदर थाना क्षेत्र में अज्ञात अपराधियो के द्वारा लूट की घटना को अंजाम दिया गया है.मामले की जाँच की जा रही है.बैंक मैनेजर के द्वारा पैसा ले जाने से पहले पुलिस को सूचना नही दी गई थी.आसपास का सीसीटीवी खंगाला जा रहा है.जल्दी ही अपराधियो को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.