मुजफ्फरपुर ज़िले में तीन और कोरोना संक्रमित मरीज़ मिलने कि पुष्टि हो चुकी है. तीनों मरीज़ मुजफ्फरपुर के पारु, बोचहा और बंदरा प्रखंड के हैं.आज आए नए तीन संक्रमितों से मुजफ्फरपुर का आकड़ा बढ़ कर 12 हो गया है.SKMCH के अधीक्षक सुनील कुमार शाही ने जानकारी कि पुष्टि कि है. सभी संक्रमित मरीज़ों कि ट्रैवल हिस्ट्री खंगाली जा रही है.

Image

पटना से जहां स्वास्थ्य विभाग की ओर से ताजा अपडेट जारी की गई है. इस नए अपडेट के मुताबिक 29 नए मामले सामने आये हैं. इसके साथ ही बिहार में मरीजों का आंकड़ा 830 हो गया है.

स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव संजय कुमार की ओर से मंगलवार को चौथी अपडेट जारी की गई है. इस नए अपडेट के मुताबिक पटना से 6 मामले सामने आये हैं. इसके अलावा पश्चिमी चंपारण जिले से 14 मामले सामने आये हैं. मुजफ्फरपुर जिले से 3 नए मामले सामने आये हैं. औरंगाबाद जिले से 2, अरवल, भोजपुर, कटिहार, मधुबनी से एक-एक मामला सामने आया है.

राजधानी पटना में कोरोना का कहर लगातार जारी है. स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी ताजा आंकड़े के मुताबिक राजधानी पटना में  6 नए मामलों की पुष्टि की गई है. पटना के खाजपुरा इलाके से 6 नए मरीज मिले हैं. ये सभी मरीज पटना बीएमपी के जवान बताये जा रहे हैं. पटना बीएमपी में अब तक कुल 20 जवान कोरोना संक्रमण की चपेट में आ चुके हैं. गुरूवार को बीएमपी में एक रिटायर्ड जवान की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटव मिली थी. इसके बाद शुक्रवार की रात में 5 नए जवानों में कोरोना की रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई. इसके बाद बाईट दिन सोमवार को एक साथ 8 जवान इस जानलेवा वायरस की चपेट में आये. मंगलवार को 6 नए मामले सामने आये हैं.

मुजफ्फरपुर नाउ पर सबसे पहले न्यूज़ पढ़ने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए बिहार, मुजफ्फरपुर और देशदुनिया से जुड़ी लेटेस्ट खबरें.

Muzaffarpur Now – Bihar’s foremost media network, owned by Muzaffarpur Now Brandcom (OPC) PVT LTD