आज मुजफ्फरपुर जिले में कोरोना ,कोविड-19 के 5 मरीज पॉजिटिव पाए गए हैं। इस तरह से जिले में पॉजिटिव मरीजो की कुल संख्या 25 हो चुकी है। मुशहरी;से एक( उम्र 28 वर्ष) पारु से एक ( उम्र 24 वर्ष ) मुरौल से दो (उम्र 24 एवं 19 वर्ष )सकरा से एक (उम्र 33 वर्ष) इस तरह से कुल 5 मरीज पॉजिटिव पाए गए हैं। मुशहरी का पाया जाने वाला मरीज वाराणसी से बस के माध्यम से गोपालगंज आया और फिर वहां से बस के माध्यम से मुज़फ़्फ़रपुर पहुंचा। पारु और सकरा से संबंधित मरीज मुंबई से मुजफ्फरपुर आए। तथा मुरौल से संबंधित दोनों मरीज कोलकाता से मुजफ्फरपुर ट्रक के माध्यम से पहुंचे। सभी क्वॉरेंटाइन केंद्र में थे। पॉजिटिव पाए गए सभी मरीजों को कोविड केयर सेंटर में आइसोलेट किया जा रहा है जहां निर्धारित प्रोटोकॉल के तहत उनका इलाज की प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी।उनके क्लोज कॉन्टेक्ट की तहकीकात की जा रही है।

Muzaffarpur Now – Bihar’s foremost media network, owned by Muzaffarpur Now Brandcom (OPC) PVT LTD