मुजफ्फरपुर: शहर की यातायात व्यवस्था होमगार्ड के भरोसे होने के कारण अक्सर लोगों को जाम की समस्या से जूझना पड़ रहा है. ट्रैफिक पुलिस के जवानों की संख्या कम होने के कारण होमगार्ड के जवानों को शहर के सभी व्यस्त चौराहों पर तैनात किया गया है, जिससे आए-दिन जाम की समस्या बनी रहती है.
दरअसल होमगार्ड के जवानों के सामने जब लोग लेन तोड़कर आगे निकलने की कोशिश करते हैं, तो चौराहों पर तैनात इन होमगार्ड जवानों की ओर से कोई कार्रवाई नहीं होती है. आलम ये है कि होमगार्ड जवानों के रोकने पर भी लोग नहीं रुकते.
शहर के सबसे व्यस्त चौराहे कल्याणी और मोतीझील की जिम्मेदारी होमगार्ड के जवानों के भरोसे है. वहीं, सरैयागंज टावर चौक पर पुलिस पदाधिकारी के साथ 6 ट्रैफिक जवान तैनात हैं. अघोरिया बाजार में भी होमगार्ड के जवान ही तैनात हैं.
इस मामले में यातायात डीएसपी रवींद्रनाथ सिंह का कहना है कि ट्रैफिक संचालन में प्रशिक्षित जवानों की तैनाती नहीं है. होमगार्ड और बिहार पुलिस के जवानों को ही प्रतिनियुक्त किया गया है. उन्होंने बताया कि ट्रेनिंग हासिल कर 4 पदाधिकारियों की तैनाती की गई है. उन्होंने कहा कि शहर के लोगों को जाम से निजात दिलाने की कोशिश की जा रही है.
Input: Live Hindustan