कोरोना वायरस के 24 नए मामले 7 जिलों से सामने आए हैं. 24 नए मामलों में तीन मामले पटना जिले से हैं. पटना के राजा बाजार और अगम कुआं में 1-1 के सामने आया है. जबकि बेलछी में 2 नए मामले सामने आए हैं. इसके अलावा भोजपुर से सात नए कोरोना मरीजों की पुष्टि हुई है. भोजपुर के जगदीशपुर से यह सभी नए मामले सामने आए हैं.

बांका जिले से 4 नए मामलों की पुष्टि हुई है. बांका के धोरैया से तीन और रजौन से 1 केस सामने आया है. इसके अलावे सिवान के भगवानपुर से तीन और बसंतपुर से एक कोरोना पॉजीटिव केस की पुष्टि हुई है. कोरोना वायरस के 24 नए मामलों में से 3 महिलाएं हैं, जबकि बाकी सभी 21 पुरुष है. पटना के बेलछी से 20 दिनों के एक नवजात को पॉजिटिव पाया गया है.

मधुबनी जिले के माधवपुर से एक मामला सामने आया है, जबकि कैमूर के भभुआ से भी एक केस की पुष्टि हुई है. मुजफ्फरपुर के बंदरा से दो और मुरौल से एक मामला सामने आया है.

Muzaffarpur Now – Bihar’s foremost media network, owned by Muzaffarpur Now Brandcom (OPC) PVT LTD