बिहार में शराब बंद है. लेकिन राज्य में आए दिन शराब से जुड़ी ख़बरें हमेशा सुनने या पढ़ने को मिलती है. राज्य सरकार तो शराबंदी के बाद से दावा करती आ रही है कि बिहार में पूर्ण रूप से शराब बंद है.
ऐसा हम इस इस लिए बोल रहे है कि आज फिर मुजफ्फरपुर में सरकार के दावा फेल होते हुए नजर आईं.
दरअसल देर रात मुज़फ़्फ़रपुर के पक्कीसराय चौक पर शराब लदी एक स्कार्पियो दुर्घटना ग्रस्त हो गई. बताया जा रहा है कि पुलिस की गस्ती गाड़ी देख दो स्कार्पियो तेजी से भाग रही थीं जिसमे से एक गाड़ी पक्कीसराय टावर के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गई तो वही दूसरी गाड़ी भागने में सफल रही. हालांकि स्कार्पियो दुर्घटनाग्रस्त होने से चालक घायल हो गया . स्कार्पियो से भारी मात्रा में शराब बरामद हुई है. पुलिस मौके पर पहुँच आगे की करवाई करने में जुट चुकी है.