विधान सभा चुनाव को लेकर व्यय कोषांग की ओर से चल रही जांच-पड़ताल में मुजफ्फरपुर क्षेत्र से सबसे अधिक नगदी बरामद की गई है। जबकि जिले के चार विधानसभा क्षेत्र से नगदी की बरामदगी शून्य है। गायघाट, औराई, बोचहां व कुढ़नी विधानसभा क्षेत्र से अबतक कोई ऐसी रकम बरामद नहीं हुई है जिससे चुनाव प्रभावित हो सके।
अधिसूचना जारी होने के बाद से लेकर 30 नवंबर तक जिले में कुल 42 लाख 89 हजार 600 रुपये बरामद किये गये हैं। इसमें दस हजार नेपाली मुद्रा भी शामिल है। व्यय कोषांग की रिपोर्ट के अनुसार मुजफ्फरपुर विस क्षेत्र से 16 लाख 11 हजार 600 रुपये बरामद हुए हैं। बरूराज नगदी बरामदगी में दूसरे व पारू तीसरे स्थान पर है। यहां क्रमश: सात लाख 42 हजार रुपये, छह लाख 52 हजार रुपये बरामद किये गये। कांटी से चार लाख 80 हजार रुपये, मीनापुर से तीन लाख 40 हजार रुपये, सकरा से दो लाख 64 हजार रुपये व साहेबगंज से दो लाख रुपये बरामद किया गया है।
व्यय कोषांग के नोडल अधिकारी गोपाल कुमार अग्रवाल ने बताया कि टीम ने चुनाव में वोटरों के बीच रुपये बांटे जाने की आशंका पर राशि को जब्त की है। जब्त राशि के आलोक में संबंधित पक्ष को नोटिस भेजी जा रही है। तीन सदस्यीय कमेटी के समक्ष राशि मुक्त करने के लिए दावा पेश किया जा सकता है।
आज से पुलिस व केंद्रीय बलों से साथ प्रेक्षक करेंगे जांच : जिले में तीन नवंबर को होने वाले दूसरे चरण की चुनाव को लेकर व्यय कोषांग ने जांच पड़ताल और तेज कर दी है। शनिवार से प्रेक्षकों के उड़नदस्ते में स्थानीय थानों की पुलिस के अलावा केंद्रीय सुरक्षा बलों के जवान भी रहेंगे। कांटी, साहेबगंज, पारू, बरूराज व मीनापुर विस क्षेत्र में सख्ती से जांच का आदेश दिए गए हैं।
Source : Hindustan