सकरा थाना के भेडग़रहां चौक के निकट सीएसपी संचालक पंकज कुमार झा की गोली मारकर हत्या मामले में पुलिस ने दो संदिग्धों को हिरासत में लिया है। ये दोनों समस्तीपुर जिले के लदौरा गांव के हैं। बुधवार की रात बड़ी संख्या में पुलिस बलों ने लदौरा गांव में छापेमारी की। छापेमारी के दौरान ही दोनों की गिरफ्तारी की गई। इस हत्याकांड में पुलिस को दोनों की संलिप्तता के साक्ष्य मिले हैं। दोनों से पूछताछ की जा रही है। दोनों के संबंध में पुलिस अधिकारी कुछ बताने से परहेज कर रहे हैं।

यह हुई थी घटना

बुधवार की दोपहर सकरा के भेडग़रहां चौक स्थित वसुधा केंद्र व सीएसपी संचालक चंदनपट्टी निवासी पंकज कुमार झा की बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी। यह घटना सीएसपी में ही घटी। इस दौरान बदमाशों से भिड़े सैलून संचालक का गिरने से पैर टूट गया। लोगों की घेराबंदी से निकलने ने लिए बदमाशों ने दो राउंड फायङ्क्षरग भी की। भागने के समय एक राहगीर की बाइक लूट ली। उसी से एक बदमाश भाग निकला। इस घटना से आक्रोशित लोगों ने भेडग़रहां चौक पर एनएच को जाम कर दिया। इस बीच सकरा थानाध्यक्ष सरोज कुमार ने बताया कि सीएसपी संचालक हत्याकांड में बदमाशों तक पहुंचने में पुलिस को सफलता मिली है। जल्द ही मामले में हुई कार्रवाई व सफलता को सार्वजनिक किया जाएगा।

Source : Dainik Jagran

Muzaffarpur Now – Bihar’s foremost media network, owned by Muzaffarpur Now Brandcom (OPC) PVT LTD

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *