बिहार में शराबबंदी पूरी तरह से विफल प्रतीत हो रहा है.प्रशासन के लाख दावों के बाद भी शराब का कारोबार बड़े पैमाने पर चल रहा है.आज फिर जिले में भाड़ी मात्रा में शराब के साथ शराब कारोबारी को भी गिरफ्तार किया गया है.मामला जिले के मनियारी थाना क्षेत्र का है.
उत्पाद विभाग ने गुप्त सूचना के आधार पर बड़ी कार्यवाई की है.उत्पाद विभाग को गुप्त सूचना मिली थी कि मनियारी थाना क्षेत्र के पकाही में शराब की बड़ी खेप उतरने वाली है.सूचना के आधार पर त्वरित कार्यवाई करते हुए एक टीम गठित किया गया.टीम के द्वारा मनियारी थाना क्षेत्र के पकाही में छापेमारी की गई.छापेमारी के दौरान एक ट्रक से 442 कार्टून विदेशी शराब जप्त किया गया.वही टीम को देख कर पकाही गांव का रवि भूषण मौके से भागने लगा.जिसे टीम ने खदेड़ कर गिरफ्तार कर लिया.जप्त शारब की कीमत करीब 35 लाख बताई गई है.
पूरे मामले पर उत्पाद अधीक्षक दीनबंधु ने बताया कि मनियारी थाना क्षेत्र के पकाही से 442 कार्टून विदेशी शराब जप्त किया गया है.साथ ही शराब कारोबारी रवि भूषण को भी गिरफ्तार किया गया है.जिसे कार्यवाई के उपरांत जेल भेजा जाएगा.
रिपोर्ट : अभय राज