कोरोना संक्रमण के कारण इस बार होली का पर्व फीका लग रहा, फिर भी बच्चे पिचकारी लेना नहीं भूल रहे। कुछ पिचकारी की दुकानों पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का मुखौटा भी आकर्षण का केंद्र बना हुआ है। पिचकारी के साथ नरेंद्र मोदी का मुखौटा भी लोग खूब ले रहे। कुछ व्यापारियों का कहना है कि, बाजार में बंदी के कारण पिछले साल का ही सामान इस बार बिक्री कर रहे।

छाता बाजार के एक होल सेलर प्रकाश कुमार ने बताया कि, कोरोना के कारण इस बार बाजार में चाइनीज पिचकारी कम आया है। दाम में पांच से दस फीसद ही वृद्धि की गई है। वहीं खुदरा विक्रेता छाता बाजार निवासी मो. रेहान ने बताया कि, कोविड संक्रमण फैलने को लेकर, बच्चे से घर से नहीं निकलेंगे। जब बच्चे निकलेंगे ही नहीं तो पिचकारी कौन खरीदेगा। उन्होंने कहा कि पिचकारी मंडी में भारी मंदी छाई हुई है। सकरा के व्यापारी मदन साहु ने बताया कि, ग्रामीण क्षेत्र में पिचकारी की बिक्री थोड़ी-बहुत हो रही है। ग्रामीण क्षेत्र के बच्चे लोगों पर रंग उड़ाना नहीं भूलते। वहीं खुदरा विक्रेता मो. गुलाब ने कहा कि, बिक्री कम हो रही। इसलिए दूसरा बक्सा खोलने तक का मौका।

Input: Dainik Jagran

Muzaffarpur Now – Bihar’s foremost media network, owned by Muzaffarpur Now Brandcom (OPC) PVT LTD