पिछ्ले पांच वर्षो में उत्तर बिहार में फैले इंसफेलाइटिस और चमकी बुखार के रोकथाम में मुजफ्फरपुर मेडिकल कॉलेज डाक्टर और संसाधनों कि कमी के वजह से भी गरीब मरीजों को समुचित व्यवस्था मुहैया कराने असमर्थ रहा है।
ऐसे में केंद्रिय स्वास्थ्य मंत्री डा॰हर्षवर्धन जी आज श्रीकृष्ण मेडिकल कॉलेज का दौरा कर के स्थिति का जायजा लेने मुजफ्फरपुर आ रहें है। सत्तारूढ़ी पार्टी के ही मुजफ्फरपुर और आस-पास के सारे जनप्रतिनिधि हैं और केंद्र और राज्य में उनकी ही सरकार भी है ऐसे में मंत्री जी के साथ मेडिकल कॉलेज पहुंचने वाले जनप्रतिनिधियों से विशेष विनती है की मंत्री जी से मुजफ्फरपुर कि जनता के मांग को आगे बढ़ाते हुए आग्रह करें कि पुरे उत्तर बिहार का एक मात्र मेडिकल कॉलेज होने और लगातार पांच वर्षो से हर वर्ष सैकड़ों बच्चों कि मौत और मौत का असली वजह और उपाय नहीं निकल पाने के वजह से श्री कृष्ण मेडिकल कॉलेज को एम्स का दर्जा दिया जाए ताकि इस गंभीर समस्या पर और बेहतर रिसर्च हो सके।