जिले में पंचायत चुनाव के लिए मतगणना स्थल में फिर बदलाव किया गया है। तिरहुत शारीरिक प्रशिक्षण कालेज, झपहां की जगह अब वोटों की गिनती महेश प्रसाद सिन्हा साइंस कालेज एवं आरडीएस कालेज में होगी। बज्रगृह भी यहीं बनाया जाएगा। इस संबंध में जिला निर्वाचन पदाधिकारी (पंचायत) प्रणव कुमार ने राज्य निर्वाचन आयोग को प्रस्ताव भेजा है।
प्रस्ताव के अनुसार पंचायतों की कम संख्या वाले प्रखंडों के वोटों की गिनती साइंस कालेज में होगी। अधिक पंचायतों की संख्या वाले प्रखंडों के लिए आरडीएस कालेज में यह कार्य होगा। जिले में पहले चरण में सरैया और मड़वन में वोट डाले जाएंगे। इसमें अधिक पंचायत होने के कारण सरैया के वोटों की गिनती आरडीएस कालेज में होगी। वहीं कम पंचायत के कारण मड़वन की मतगणना साइंस कालेज में होगी। इसके अलावा जिस चरण में सिर्फ एक प्रखंड का चुनाव होगा उसकी मतगणना भी आरडीएस कालेज में होगी।
जिस चरण में दो प्रखंडों में चुनाव होंगे वहां भी अधिक पंचायत वाले की आरडीएस एवं कम पंचायत वाले की साइंस कालेज में मतगणना होगी। मालूम हो कि पिछले चुनाव तक प्रखंड मुख्यालयों में वोटों की गिनती होती थी। परिणाम के बाद या मतगणना के दौरान कई बार हंगामा के कारण विधि व्यवस्था की समस्या हो जाती थी। इसे देखते हुए प्रखंड मुख्यालय की जगह जिला मुख्यालय के आसपास मतगणना केंद्र बनाने का निर्णय किया गया। इसके लिए झपहां स्थित तिरहुत शारीरिक प्रशिक्षण कालेज का चयन किया गया था। बाद में इसमें भी बदलाव कर दिया गया।
Source: Dainik Jagran
हेलो! मुजफ्फरपुर नाउ के साथ यूट्यूब पर जुड़े, कोई टैक्स नहीं चुकाना पड़ेगा 😊 लिंक 👏