जिले में एक बार फिर से तेज़ रफ़्तार के कहर से एक महिला की मृत्यु हो गई वहीं कई अन्य लोग घायल बताये जा रहे हैं. घटना मुज़फ़्फ़रपुर-दरभंगा एनएच 57 पर घटित हुई है, जहाँ भीषण सड़क दुर्घटना में ऑटो दुर्घटनाग्रस्त हो गई है, जिसमें एक महिला की मौत की सूचना है वहीं ऑटो में सवार कई लोग घायल बताये जा रहे हैं.
मिली जानकारी के अनुसार घटना मुज़फ़्फ़रपुर-दरभंगा एनएच 57 के बेनीवाद ओपी क्षेत्र के हनुमान नगर के पास की बताई जा रही है. सूचना पर पहुचीं बेनीवाद ओपी पुलिस घटनास्थल पर पहुँच मृतका को पोस्टमॉर्टम हेतु और अन्य घायलों को इलाज हेतु एसकेएमसीएच भेजा है.
बेनीबाद ओपी प्रभारी ने बताया कि मृतका महिला ओपी क्षेत्र के केवटसा निवासी बताई जा रही है, वहीं दुर्घटना में घायल अन्य दो व्यक्तियों को इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज भेजा गया है. मामले की जांच करते हुए बेनीवाद पुलिस अग्रेत्तर कार्रवाई में जुटी है.