शहरी क्षेत्र में 15 अलग-अलग माेहल्लाें में स्थानीय लाेगाें काे जलजमाव व पानी निकासी की समस्या से जल्द राहत मिलने वाली है। नगर निगम प्रशासन की अाेर से चिह्नित माेहल्लाें में सड़क व नाला के लिए टेंडर जारी किया गया है। नगर अायुक्त मनेश कुमार मीणा ने बताया कि मार्च से पहले सभी कार्य काे पूरा करना है। एेसे में टेंडर में दिए गए तय समय के अनुसार वर्क अाॅर्डर निकाला जाएगा। बता दें कि याेजना पर 4 कराेड़ से अधिक का खर्च अाएगा।
#AD
#AD