शहर के एक समुदाय के तीन सौ घरों ने तीसरे दिन बुधवार को भी कोरोना सर्वे कराने से इंकार कर दिया। मेडिकल टीम ने भी स्थानीय जनप्रतिनिधियों के सहयोग से उनको मनाने की कोशिश किए, लेकिन ज्यादातर ने अपने घरों के दरवाजे बंद कर लिए। इसको लेकर सीएस डॉ. एसपी सिंह व नोडल अधिकारी डॉ. आरपी सिंह ने डीएम को सूचना दी है।

अधिकारियों ने पूरी स्थिति की जानकारी दी गयी है। साथ ही इनके सेहत की जानकारी लेने के लिए प्रशासन से मदद मांगी है।नोडल अधिकारी ने बताया कि सुपवाइजर की रिपोर्ट के अनुसार तीन सौ से अधिक परिवार हैं। इनसे आग्रह किया गया। लेकिन, ये बात समझने की बजाए टीम को ही उल्टा सीधा बोल रहे हैं। दो दिन इनको मनाने की कोशिश की गयी, लेकिन ये नहीं माने। अब जिला प्रशासन को इसकी सूचना दी गयी है।

मेडिकल टीम का गठन कर दिया गया है। जिला प्रशासन के निर्देश पर टीम जाकर सर्वे करेगी। इधर, उक्त क्षेत्र के कई लोगों ने बताया कि इन परिवार में कई चीन से लौटे हैं। हॉट स्पॉट वाले राज्यों से भी आए हैं। इनका सर्वे होना चाहिए। अन्यथा स्थिति गंभीर हो सकती है।

Input : Live Hindustan

Muzaffarpur Now – Bihar’s foremost media network, owned by Muzaffarpur Now Brandcom (OPC) PVT LTD