शहर में जल्द सिटी बसों का परिचालन होगा। पहले चरण में 20 बसें शहर की सड़कों पर दौड़ेंगी। इसे लेकर बिहार राज्य पथ परिवहन निगम के क्षेत्रीय कार्यालय ने नगर आयुक्त के पास प्रस्ताव भेज दिया है। नगर आयुक्त से मंजूरी व एनओसी मिल जाने के बाद इसका परिचालन शुरुआती दौर में 10 विभिन्न रूटों पर हो सकेगा। इसकी पुष्टि बिहार राज्य पथ परिवहन निगम के क्षेत्रीय उप प्रबंध सुमन श्रीवास्तव ने की है।
स्मार्ट सिटी योजना के अंतर्गत सिटी बसों का परिचालन होना है। नगर निगम बसों को इसका संचालन करना है। इसके परिचालन को लेकर बिहार राज्य पथ परिवहन विभाग का सहयोग लिया जा रहा है। बस नगर निगम की होगी, लेकिन उसका चालक व खलासी पथ परिवहन निगम के होंगे।
दस रूटों की भी रूपरेखा तैयार
10 रुटों पर सिटी बसों का परिचालन होगा। इसकी रूपरेखा भी तैयार कर ली गई है। बसें रेलवे स्टेशन, बैरिया बस स्टैंड, जीरोमाइल, इमलीचट्टी बस स्टैंड, एसकेएमसीएच समेत दस रूटों के लिए से खुलेंगी। इसके अलावा शहर को जोड़ने वाली अन्य इलाकों से भी सिटी बस को जोड़ा जा सकता है। विभागीय सूत्रों के मुताबिक, ये सभी संभावित बस रूट हैं। नगर आयुक्त इसमें बदलाव भी कर सकते हैं।
कम किराये में कर सकेंगे यात्रा
स्मार्ट सिटी के तहत सिटी बसों के परिचालन से ऑटो चालकों की मनमानी कम होगी। यात्री कम किराये में शहर के विभिन्न इलाकों में यात्रा कर सकेंगे। एक दशक पूर्व भी शहर में सिटी बसों का परिचालन हुआ था। निजी ऑपरेटरों की ओर से बसों को चलाया जा रहा था। आमदनी नहीं होने की वजह से धीरे-धीरे बसों का परिचालन ठप हो गया।
Source : Hindustan
हेलो! मुजफ्फरपुर नाउ के साथ यूट्यूब पर जुड़े, कोई टैक्स नहीं चुकाना पड़ेगा 😊 लिंक 👏