इस व’क्त की ब’ड़ी ख़’बर दिल्ली से आ रही है. मुजफ्फरपुर शे’ल्टर हो’म कां’ड के दो’षी ब्र’जेश ठा’कुर को उ’म्र कै’द की स’जा मिली है. दिल्ली की सा’केत को’र्ट ने ब्रजेश ठा’कुर को उ’म्र कै’द की स’जा दी है.
ब्रजेश के वकील ने कोर्ट में कहा कि परिवार में कमाने वाला कोई नहीं है. इसलिए स’जा को कम की जाए, लेकिन कोर्ट ने एक ना सुनी. ब्रजेश ठाकुर के वकील ने कोर्ट में कहा कि उसे समाज में जीने का हक दिया जाए, लेकिन कोर्ट ने वकील की सभी दलीलों को खा’रिज करते हुए ब्रजेश ठाकुर को उ’म्र ‘कैद की स’जा सुना दी.
आपको बता दें कि मुजफ्फरपुर शेल्टर होम मामले में 40 नाबालिग बच्चियों और लड़कियों से रेप और यौन शोषण होने की बात सामने आई थी. आरोप है कि जिस शेल्टर होम में बच्चियों के साथ रेप हुआ था, वो ब्रजेश ठाकुर का है. पूरे केस का खुलासा होने के बाद मेडिकल टेस्ट में करीब 34 बच्चियों के यौन शोषण की पुष्टि हुई थी. सुनवाई के दौरान पीड़ितों ने यह भी खुलासा किया कि उन्हें नशीली दवा देने के साथ मारा-पीटा जाता था, फिर उनके साथ जबरन यौन शोषण किया जाता था.
Input : First Bihar