पिछले काफी समय शाहरुख खान की अगली फिल्म के बारे में अटकलें लगाई जा रही हैं। अभी तक उन्होंने अपनी अगली फिल्म की अभी तक घोषणा नहीं की है। भले ही शाहरुख किसी फिल्म में ऐक्टिंग नहीं कर रहे हों लेकिन वह लगातार फिल्मों को प्रड्यूस कर रहे हैं। अब वह एक और फिल्म को प्रड्यूस करने जा रहे हैं जो बिहार के मुजफ्फरपुर के एक शेल्टर होम में कई ना’बा’लिग लड़कियों से हुए ब’लात्का’र के मामले पर आधारिति होगी।

शाहरुख खान बनाएंगे मुजफ्फरपुर के शेल्टर होम केस पर फिल्म, दो साल पहले लड़कियों से हुआ था दुष्कर्म

बताया जा रहा है कि इस फिल्म का डायरेक्शन पुलकित करेंगे जिन्होंने शो सुभाष चंद्र बोस और साल 2017 में आई फिल्म ‘मरून’ का डायरेक्शन कर चुके हैं। सूत्रों के मुताबिक, पुलकित ने ही इस फिल्म की स्क्रिप्ट लिखी है। पुलकित ने फिल्म पर काफी रिसर्च की है और फिल्म में एक जर्नलिस्ट का किरदार हीरो होगा। फिल्म की शूटिंग जुलाई में शुरू होने की उम्मीद है और जल्द ही इसकी कास्ट फाइनल की जाएगी।

Image result for sharukh khan

बता दें कि एक सोशल साइंस इंस्टीट्यूट के सोशल ऑडिट में यह सामने आया था कि मुजफ्फपुर के एक शेल्टर होम में कई नाबालिग लड़कियों के साथ रेप किए जाने का मामला सामने आया था। इसके बाद यह सनसनीखेज मामला नैशनल मीडिया में चर्चा का विषय बन गया था। शाहरुख की बात करें तो उनकी प्रड्यूस की गई फिल्म ‘कामयाब’ हाल में रिलीज हुई थी जिसमें संजय मिश्रा मुख्य भूमिका में दिखाई दिए थे।

I just find myself happy with the simple things. Appreciating the blessings God gave me.