स्टेशनों पर अनावश्यक भीड़ को कम करने के लिए रेलवे ने प्लेटफॉर्म टिकट के दाम में वृद्धि कर दी है। यह व्यवस्था सोनपुर रेलमंडल के मुजफ्फरपुर समेत आठ स्टेशनों पर लागू होगी। यहां 27 अप्रैल की रात 12 बजे से 10 रुपये के बदले 50 रुपये में प्लेटफॉर्म टिकट मिलेंगे। 15 मई की मध्य रात्रि तक यह व्यवस्था लागू रहेगी। आगे कोविड के मद्देनजर टिकट का दाम पूर्ववत रहेगा या फिर संशोधित होगा, इस पर बाद में विचार किया जाएगा। अन्य सभी स्टेशनों पर प्लेटफार्म टिकट पूर्व की भांति 10 रुपये में ही मिलते रहेंगे।
सीनियर डीसीएम चंद्रशेखर प्रसाद ने सोमवार को बताया कि प्लेटफॉर्म टिकट को लेकर कई तरह की शिकायतें आ रही थीं। कुछ रेल यात्री प्लेटफॉर्म टिकट लेकर ट्रेन में सफर कर रहे थे। ट्रेन में चढ़ाने के लिए पैसेंजर के साथ भी चार-पांच लोग प्लेटफॉर्म टिकट लेकर आ जा रहे थे। कोरोना जांच के लिए भी प्लेटफार्म टिकट का सहारा ले रहे थे। इससे संक्रमण फैलने का खतरा बढ़ गया था। ताजा निर्णय से स्टेशनों पर अनावश्यक भीड़-भाड़ को कम करने में मदद मिलेगी। यह व्यवस्था ए-वन, ए एवं बी ग्रेड स्टेशनों पर लागू की गई है।
इन स्टेशनों पर मिलेंगे 50 रुपये में प्लेटफॉर्म टिकट
मुजफ्फरपुर, हाजीपुर, बरौनी, खगडिय़ा, सोनपुर, बेगूसराय, मानसी एवं नवगछिया।
दो दर्जन मेमू पैसेंजर ट्रेनें रद
जासं, मुजफ्फरपुर : कोरोना के बढ़ते संक्रमण और ट्रेनों में पैसेंजर की कमी को लेकर पूर्व मध्य रेलवे ने करीब दो दर्जन मेमू पैसेंजर ट्रेनों के परिचालन को बंद करने का फैसला लिया है। दानापुर, सोनपुर और समस्तीपुर रेल मंडल से चलने वाली से ट्रेनें 29 अप्रैल से बंद हो जाएंगी।
रद की गईं ट्रेनें
05253,05254 मुजफ्फरपुर-पाटलिपुत्रा-मुजफ्फरपुर मेमू स्पेशल पैसेंजर
05215,05216 मुजफ्फरपुर-नरकटियागंज-मुजफ्फरपुर मेमू पैसेंजर स्पेशल
05227,05228 मुजफ्फरपुर-नरकटियागंज-मुजफ्फरपुर मेमू पैसेंजर स्पेशल
05259,05260 मुजफ्फरपुर-नरकटियागंज-मुजफ्फरपुर मेमू पैसेंजर स्पेशल
05261,05262 मुजफ्फरपुर-रक्सौल -मुजफ्फरपुर मेमू पैसेंजर स्पेशल
05256,05255 समस्तीपुर- मुजफ्फरपुर- समस्तीपुर मेमू पैसेंजर स्पेशल
05209,05210 रक्सौल -नरकटियागंज-रक्सौल डेमू पैसेंजर स्पेशल
Source : Dainik Jagran