जिले में शुक्रवार की रात और शनिवार की अलसुबह जमकर बारिश हुई। पूरे दिन आसमान में बादल छाए रहे। वहीं 20 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवा बहती रही। लिहाजा, लोगों को गर्मी से राहत मिली। वहीं मौसम सुहावना बना रहा। पूरे दिन बूंदाबांदी होती रही। इस दौरान कुल 23.0 मिमी बारिश रिकार्ड की गई। लगातार जारी वर्षा से उत्साहित किसान धान की रोपाई व बुआई, सब्जी की खेती और बागवानी की तैयारी में लगे रहे। इधर, मौसम विभाग ने रविवार से मुजफ्फरपुर समेत उत्तर बिहार में भारी बारिश का अलर्ट किया है। इस दौरान वज्रपात की भी संभावना व्यक्त की गई है। शनिवार का अधिकतम तापमान 31.9 व न्यूनतम तापमान 20.5 डिग्री रहा।
वज्रपात का अलर्ट
मुजफ्फरपुर सदर अनुमंडल के कांटी, मीनापुर, सरैया, पारू, सकरा, कुढऩी और मुशहरी में वज्रपात का अलर्ट जारी किया गया है। आपदा प्रबंधन विभाग ने किसानों से घरों में ही रहने की अपील की है। बताया गया है कि आने वाले समय में इलाके में बारिश के दौरान वज्रपात की आशंका है। इससे जान-माल की क्षति संभव है। ऐसे में किसान समेत आम जनता अपने घर में ही सुरक्षित रहें।
जिले में हुई 23 मिमी बारिश
जिले में पिछले 24 घंटे के भीतर 23 मिमी बारिश रिकार्ड किया गया है। जबकि, जुलाई के चार दिन में कुल 30.1 मिमी बारिश हुई है। शनिवार को पारू प्रखंड सूखा रहा। जबकि सर्वाधिक 57.0 मिमी बारिश बोचहां में हुई। औराई में 2.8, बंदरा में 29.2, बोचहां में 57.0, गायघाट में 42.8, कांटी में 6.8, कटरा में 39.4, कुढऩी में 5.8, मड़वन में 41.6, मीनापुर में 8.0, मोतीपुर में 2.4, मुरौल में 27.6, मुशहरी में 33.2, पारू में 0, साहेबगंज में 41.0, सकरा में 28.2 व सरैया में 2.6 मिमी बारिश रिकार्ड किया गया।
Input : Dainik Jagran