नेपाल के पूर्व केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री राम सिंह यादव ने रविवार को सर्वोदय ग्राम खादी भंडार परिसर का भ्रमण किया। भ्रमण के बाद बिहार खादी ग्रामोद्योग संघ के अध्यक्ष अभय चौधरी व मंत्री वीरेंद्र कुमार के साथ सांसद अजय निषाद के आवास पर बैठक की। सांसद ने नेपाल के प्रतिनिधियों से कोरोना के बाद बंद नेपाल सीमा पर जनहित में आवाजाही सामान्य करने पर बल दिया। अक्टूबर में प्रस्तावित खादी महोत्सव पर चर्चा हुई। सांसद निषाद ने कहा कि कोरोनामुक्त अभियान में भारत नेपाल के साथ हर वक्त खड़ा है। कोरोना लहर में जरूरी दवा के बाद वैक्सीन की खेप वहां पर पहुंची है। नेपाल से बेटी-रोटी का संबंध है जो अटूट है।
नेपाल के पूर्व केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री राम सिंह यादव ने कहा कि वह अपने स्तर से सीमा पर आवाजाही सामान्य करने की पहल प्रधानमंत्री व विदेश मंत्री से मिलकर करेंगे। उन्होंने खादी ग्रामोद्योग संघ के कार्यों की सराहना की तथा आग्रह किया कि संघ की टीम नेपाल में खादी व ग्रामोद्योग के विकास में सहयोग करें। जनकपुर में बेहतर खादी व ग्रामोद्योग की प्रदर्शनी लगे, वहां के प्रशासन से हर सहयोग मिलेगा। इससे पहले नेपाल के पूर्व मंत्री व जनकपुर से आए मीडियाकर्मी ब्रजकिशोर यादव का संघ के अध्यक्ष व मंत्री ने अंगवस्त्रम् से सम्मानित किया। मौके पर प्रो. हरिशंकर भारती, भाजपा नेता विकास गुप्ता, मीडिया प्रभारी प्रभात कुमार, जदयू नेता प्रिंसु मोदी आदि उपस्थित रहे।
Source : Dainik Jagran
हेलो! मुजफ्फरपुर नाउ के साथ यूट्यूब पर जुड़े, कोई टैक्स नहीं चुकाना पड़ेगा 😊 लिंक 👏