राजस्व आसूचना निदेशालय मुजफ्फरपुर व पूर्णिया की टीम ने संयुक्त ऑपरेशन में गुरुवार को गायघाट के मैठी टोल प्लाजा से 1058 किलो गांजा पकड़ा है। गांजा की खेप नागालैंड नंबर के ट्रक पर लोड थी। जब्त गांजा की कीमत बाजार में 1.58 करोड़ रुपये आंकी गई है। डीआरआई की टीम ने दो कैरियरों को भी दबोचा है। इनकी पहचान पंजाब के ट्रक चालक जसवीर सिंह और सिलीगुड़ी के खलासी गोपाल क्षेत्री के रूप में हुई है। दोनों से माड़ीपुर स्थित कार्यालय पर गहन पूछताछ की जा रही है। पूछताछ पूरी होने के बाद शुक्रवार को कोर्ट में पेश किया जाएगा। ट्रक त्रिपुरा के उदयपुर से वैशाली के हाजीपुर के लिए चला था।
डीआरआई के अधिकारी ने बताया कि सूचना के आधार पर मुजफ्फरपुर और पूर्णिया की टीम ने कार्रवाई शुरू की। गुरुवार की भोर में करीब तीन बजे गायघाट के मैठी टोल प्लाजा के समीप ट्रक को रोका गया। ट्रक की तलाशी ली गई। इसमें उत्तर बिहार की एक चीनी मिल के नाम से प्रिंटेड कई बोरा में गांजा मिला। ट्रक चालक व खलासी को भी मौके पर ही पकड़ लिया गया। दोनों कैरियर का काम करते हैं। इनकी कुंडली तलाशी जा रही है। इनके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में अभियोग दर्ज किया गया है।
चालक को मिले थे 25 हजार एडवांस :
सूत्रों के मुताबिक, चालक को खेप पहुंचाने के लिए तस्करों ने 25 हजार रुपये एडवांस दिये थे। खेप की डिलीवरी के बाद बाकी राशि दी जाती। डीआरआई ने चालक के पास से कुछ पैसे भी बरामद किए हैं। चालक व खलासी के पास से दो मोबाइल मिले हैं। इसे डीआरआई ने जब्त कर लिया है। मोबाइल नंबर के सीडीआर से तस्करों का सुराग तलाशने में जुटी है।
Input: Live Hindustan