मुजफ्फरपुर पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है.बीते दिनों अपहृत बच्चे को पुलिस ने सकुशल बरामद कर लिया है.पत्नी को पाने के लिए युवक ने पत्नी के दोस्त के बच्चे का अपहरण कर लिया था .पुलिस ने सकुशल बच्चे की बरामदगी कर ली है.साथ ही अपहरण करने वाले युवक को भी सीतामढ़ी ज़िले से गिरफ्तार कर लिया है.
बता दे कि अपहरणकर्ता विक्रम गुप्ता का उसकी पत्नी से पुराना विवाद चल रहा था.पत्नी ज्यादा नाराज हो चुकी थी.जिस कारण उसके बेटी को लेकर वो गुप्त तरीके से रहने लगी थी.वही विक्रम अपने बेटा के साथ सीतामढ़ी में रह रहा था.काफी दिनों से विक्रम अपनी पत्नी प्रगति की तलाश कर रहा था.लेकिन उसे कोई सुराग नही मिल रहा था.फिर एक दिन उसे कही से पता चला कि उसकी पत्नी अमृता नामक एक महिला के साथ मुजफ्फरपुर ज़िले के सदर थाना क्षेत्र में रह रही है.काफी खोज बिन के बाद विक्रम ने अमृता के घर का पता कर लिया.अमृता से कई बार अपनी पत्नी के बारे पूछा लेकिन उसने कुछ भी बताने से इनकार कर दिया.उसके बाद विक्रम ने अमृता के बेटा को गत 3 फरवरी को अगवा कर लिया.अगवा करने के बाद उसे सीतामढ़ी ज़िला में ले गया.कही से बच्चे के परिजनों को विक्रम का मोबाइल नम्बर मिला.जिसके आधार पर पुलिस ने साइंटिफिक तरीके से नंबर का जांच करना शुरू कर दिया.जसके बाद नम्बर का लोकेशन सीतामढ़ी में मिली.जिसके आधार पर पुलिस ने जाल बिछा कर विक्रम को गिरफ्तार कर लिया.साथ ही बच्चे को भी सकुशल बरामद कर लिया.
पूरे मामले पर सिटी एसपी राजेश कुमार ने बताया कि 3 फरवरी को शाम में एक बच्चे का अपहरण कर लिया गया था.कांड दर्ज कर अनुसंधान किया गया.अनुसंधान के क्रम में पता लगा कि बच्चा जहां रहता है,उसके बगल वाले घर मे एक महिला रहती है.जिसका उसके पति से अनबन चल रहा है.आगे की कार्यवाई करते हुए उक्त अपराधी को सीतामढ़ी ज़िले से गिरफ्तार कर लुया गया है.साथ ही बच्चे को भी सकुशल बरामद कर लिया गया है.