मुजफ्फरपुर सेंट्रल जेल (शहीद खुदीराम बोस केंद्रीय कारा) से रविवार देर शाम पांच विचाराधीन बंदी भागने का प्रयास किया। इस दौरान दो बंदी कांटी थाने के सरमसपुर निवासी जुम्मन मियां उर्फ कनकटवा और करजा थाने के रक्शा निवासी अभिषेक कुमार जेल की पहली चहारदीवारी को फांद गया। लेकिन, दूसरे दीवार को नहीं फांद सका और पानी में फंस गया।

वहीं, तीन बंदी जो भागने की फिराक में थे। वे मौके से अपने बैरक में चुपके से लौट गए। इसबीच शाम करीब साढ़े छह बजे बंदियों की गिनती शुरू हुई जिसमें दो बंदी कम पाये गए। इसके बाद जेल प्रशासन ने खतरे की घंटी बजायी और बंदियों की तलाश में शुरू की। इस दौरान कक्षपाल ने अभिषेक और जुमन मियां को जेल परिसर से पकड़ा। इसके बाद दोनों को जेल में ले गए जहां उनसे पूछताछ की गई।

Input: Live Hindustan

Muzaffarpur Now – Bihar’s foremost media network, owned by Muzaffarpur Now Brandcom (OPC) PVT LTD