सेना भर्ती कार्यालय, मुजफ्फरपुर द्वारा आठ जिलों के अभ्यर्थियों के लिए सेना भर्ती रैली का आयोजन किया जा रहा है। 28 जनवरी से 27 फरवरी तक होने वाली इस भर्ती रैली की तैयारी को लेकर डीएम प्रणव कुमार ने शुक्रवार को बैठक की। सभी विभागों के पदाधिकारियों को रैली के सफल आयोजन को लेकर महत्वपूर्ण निर्देश दिए। क‍िसी को  भी परेशानी न हो इसका ध्यान रखने को कहा गया है।

मालूम हो कि उक्त रैली चक्कर मैदान में आयोजित है। पिछले वर्ष 16 दिसंबर से अभ्यर्थियों के रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया चालू है। यह 14 जनवरी तक चलेगी। शारीरिक जांच में सफल उम्मीदवारों का मेडिकल सात मार्च तक होगा। डीएम ने निर्देश दिया कि कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करते हुए ही भर्ती रैली का आयोजन होगा। सिविल सर्जन को निर्देश दिया गया कि रैली स्थल पर पर्याप्त चिकित्सा व्यवस्था उपलब्ध रहे। बैठक में सेना के वरीय पदाधिकारी, एसडीओ पूर्वी डॉ. कुंदन कुमार, डीपीआरओ कमल सिंह, एसडीसी प्रीति सिंह, सिविल सर्जन, एनडीसी समेत अन्य संबंधित विभागों के पदाधिकारी मौजूद थे।

इन जिले के अभ्यर्थी रैली में ले सकेंगे भाग

मुजफ्फरपुर, सीतामढ़ी, शिवहर, पश्चिम चंपारण, पूर्वी चंपारण, समस्तीपुर, दरभंगा और मधुबनी।

तैयारी के लिए दिए गए निर्देश

– भर्ती स्थल पर टेंट, शामियाना, माइक एवं अन्य आवश्यक सामग्री मुहैया कराने के लिए एनडीसी को निर्देशित किया गया।

– कार्यपालक अभियंता भवन प्रमंडल को रैली स्थान के आसपास चारों ओर मजबूत और सुरक्षित बैरिकेडिंग कराने का निर्देश दिया गया।

– एसडीओ पूर्वी और डीएसपी नगर विधि व्यवस्था के संपूर्ण प्रभार में रहेंगे।

– भर्ती स्थल और उसके आसपास साफ-सफाई की जिम्मेदारी नगर आयुक्त को दी गई है।

– पीएचईडी के कार्यपालक अभियंता को सेना के पदाधिकारियों व कॢमयों के ठहराव स्थल और रैली में शामिल होने वाले अभ्यॢथयों के लिए पेयजल एवं अस्थायी शौचालय की व्यवस्था को कहा गया।

– रैली में भीड़ तंत्र को नियंत्रित करने और ट्रैफिक व्यवस्था के मद्देनजर भी कई अहम निर्देश दिए गए।

Input: Dainik Jagran

rama-hardware-muzaffarpur

Muzaffarpur Now – Bihar’s foremost media network, owned by Muzaffarpur Now Brandcom (OPC) PVT LTD