मुजफ्फरपुर, जासं। मुजफ्फरपुर चक्कर मैदान में आठ जिलों के युवकों को सेना में भर्ती ली जा रही है। सोमवार को उत्तर बिहार के आठ जिले के अभ्यर्थियों की अंतिम भर्ती होगी। उसके बाद दानापुर की भर्ती शुरू होगी। इधर बिचौलिया किस्म के लोगों ने बिहार के युवकों के लिए हो रही इस भर्ती में यूपी के युवकों को लाभ दिलाने का अंतिम दांव नहीं छोड़ा है। रविवार को दो यूपी के युवकों को चक्कर मैदान से बाहर किया गया। कुुछ लोगों का कहना है कि यूपी के बेरोजगार युवकों को भर्ती कराने का सब्जबाग दिखाकर कुछ बिचौलिए पैसे ऐंठ रहे हैं। हालांकि केंद्र, राज्य की खुफिया व सेना के अधिकारी उनकी हर चाल को नाकाम कर दे रहे।
सेना भर्ती के 11वेंं दिन 406 युवकों ने मारी बाजी
सेना भर्ती के 11वेंं दिन रविवार को ट्रेड्समैन में भर्ती के लिए मधुबनी, समस्तीपुर व सीतामढ़ी के 2567 अभ्यर्थी शामिल हुए। इनमें 406 ने बाजी मारी है। 3886 अभ्यर्थियों ने रजिस्ट्रेशन कराया था। सोमवार को चक्कर मैदान में ट्रेड्समैन के लिए पश्चिमी चंपारण और दरभंगा के करीब 4000 अभ्यर्थी शामिल होंगे।
कड़ाके की ठंड में भी युवकों का जोश नहीं हुआ कम
सेना भर्ती के लिए इधर तीन दिनों से अभ्यर्थियों को राहत मिली है। पिछले आठ दिनों से कड़ाके की ठंड के बावजूद भी युवकों का जोश कम नहीं हुआ। सेना में जाने का जज्बा से ठंडक का अहसास तक नहीं होने दिया।
Source : Dainik Jagran