पिछले तीन साल से जारी प्रशासनिक कवायद के बीच सोमवार को शहर के इमामगंज मोहल्ला में 100 से ज्यादा अतिक्रमणकारियों के आशियाने पर बुलडोजर चला। पुख्ता प्रशासनिक व्यवस्था के बावजूद दो-तीन दशकों से यहां आशियाना बनाकर रह रहीं महिलाओं ने अपने सामने घर उजड़ते देख कर विरोध प्रदर्शन किया। लेकिन, प्रशासनिक टीम ने लगातार 4 घंटे तक बुलडोजर चलाकर झुग्गी झोपड़ियों से लेकर पक्का निर्माण तक को ध्वस्त कर दिया। काफी मिन्नत पर करीब आधे हिस्से को खाली करने के लिए प्रशासन ने एक सप्ताह की मोहलत दे दी है।
हेलो! मुजफ्फरपुर नाउ के साथ यूट्यूब पर जुड़े, कोई टैक्स नहीं चुकाना पड़ेगा 😊 लिंक 👏
इमामगंज में नाला पर अतिक्रमण की वजह से बनारस बैंक चौक के पास पानी निकालने में भी परेशानी हो रही थी। खासमहाल की इस जमीन को खाली करने के लिए डीसीएलआर ने कई बार नोटिस भेजा था। बावजूद अतिक्रमण खाली नहीं हो पा रहा था। सोमवार की सुबह एसडीओ पूर्वी डॉ कुंदन कुमार, टाउन डीएसपी राम नरेश पासवान क्यूआरटी के साथ वहां पहुंचे। अतिक्रमण खाली कराने पहुंचे प्रशासनिक अधिकारियों को विरोध का सामना करना पड़ा। लेकिन, पुख्ता सुरक्षा के बीच अतिक्रमण खाली कराया गया। झुग्गी-झोपड़ियों पर बुलडोजर चलते ही महिलाओं ने विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया। कलेजा पीटते हुए मालती देवी ने कहा कि 3 पीढ़ियों से हम यहीं रह रहे हैं।
अब बाल-बच्चा लेकर कहां जाएं। शहजादे ने पुलिस जवानों के सामने कहा कि उसका जन्म इसी झोपड़ी में हुआ। इतने पैसे भी नहीं कि शहर में जमीन खरीद कर कहीं झोपड़ी बनाएं। प्रशासन को चाहिए कि उन्हें उजाड़ने के पहले कहीं जगह दे। रजिया खातून ने कहा कि हमारी लाश पर ही यहां से हमारी झोपड़ी हटेगी। जेसीबी से मिट्टी खोदकर पहले मेरी लाश प्रशासन यहीं दफन कर दे। महिला पुलिसकर्मियों ने रजिया खातून समेत बाकी महिलाओं को अलग किया। तब जाकर अतिक्रमण खाली कराया गया। टाउन डीएसपी रामनरेश पासवान ने बताया कि अतिक्रमण खाली करा लिया गया है।
जो हटाना बाकी है उसे खाली करने के लिए दी एक सप्ताह की मोहलत
वार्ड 18 के पार्षद पति धीरज कुमार ने एसडीओ पूर्वी से अतिक्रमण खाली कराने के लिए एक सप्ताह का मौका मांगा। मकान से सामान खाली करने के लिए एक सप्ताह की मोहलत प्रशासन ने बाकी अतिक्रमणकारियों को दी।
एक दशक से बाधित थी नाले की सफाई, जलजमाव से मिलेगी राहत
सौ अतिक्रमणकारियों ने नाला पर झुग्गी झोपड़ी से लेकर पक्का निर्माण कर रखा है। जिसकी वजह से नाला का बहाव भी प्रभावित है। पिछले करीब एक दशक से इस नाले की सफाई नहीं हो सकी है।अतिक्रमण हटने के बाद नाला सफाई होगा। जिसकी वजह से बनारस बैंक से लेकर पुरानी बाजार इलाके का पानी तेजी निकलेगा।
1 सप्ताह में पूरी खाली होगी खास महाल की यह जमीन : एसडीओ
एसडीओ पूर्वी डॉ. कुंदन कुमार ने बताया कि इमामगंज से 60 झुग्गी-झोपड़ियां यानी 50 फीसदी से ज्यादा अतिक्रमण खाली करा लिया गया है। यह जमीन खासमहाल की है। बाकी बची 60 झुग्गी-झोपड़ियाें को खाली करने के लिए एक सप्ताह की मोहलत दी गई है।
Source : Dainik Bhaskar