सौहार्द व शांतिपूर्ण माहौल में होली मनाने के लिए प्रशासनिक तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। सामाजिक सौहार्द में खलल डालने वालों पर विधि सम्मत कार्रवाई की जाएगी। अश्लील व भड़काऊ गाना बजाने वाले के विरुद्ध भी सख्ती बरती जाएगी।
इस दौरान विधि व्यवस्था संभालने के लिए 37 दंडाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की गई है। समन्वय स्थापित करने वाले 291 अधिकारियों को 291 संवेदनशील स्थलों पर प्रतिनियुक्त किया गया है। 14 सेक्टर दंडाधिकारी बनाए गए हैं। होली को लेकर जिला नियंत्रण कक्ष बनाया गया है जो नौ मार्च से 12 मार्च तक सक्रिय रहेगा। जिला प्रशासन की अेर से नियंत्रण कक्ष का टेलीफोन नंबर 0621 2216275 जारी किया गया है।
कलेक्ट्रेट सभागार में शनिवार को एसएसपी जयंतकांत ने प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी व पुलिस अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि होली पर सभी प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी व पुलिस अधिकारी अपने दायित्वों का निर्वहन पूरी ईमानदारी से करेंगे। इसमें कोताही बरतने पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। एसएसपी ने कहा कि अफवाह फैलाने वाले शरारती तत्वों पर पैनी निगाह रखी जा रही है। सोशल मीडिया का बेजा इस्तेमाल करने वालों की भी मॉनिटरिंग की जा रही है।
Input : Hindustan