मुज़फ़्फ़रपुर जिले के ग्रामीण क्षेत्र से लेकर शहरी क्षेत्रों में भी में NRC CAA और NPA कानून को काला कानून बताते हुए विरोध में बनाया मानव श्रृंखला। आप को बता दें कि वाम दलों के भाकपा माले माकपा के साथ ही कई अन्य संगठनों के नेतृत्व में जिला के नगर थाना क्षेत्र के कंपनीबाग के शहीद खुदीराम बोस स्मारक के पास से बनाया गया मानव श्रृंखला। इस दौरान सभी भी लोग ने इस कानून के विरोध में नाराजगी जताते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सहित भारतीय जनता पार्टी के नेताओं के विरोध में जमकर लगाए नारे और साथ ही साथ सरकार के द्वारा कानून वापसी की मांग भी किया गया है। इस दौरान मानव श्रृंखला में शामिल हुए मोहम्मद नसीम ने कहा कि देश की आजादी में हमारे मुसलमान भाइयों के पूर्वजों ने भी बलिदान दिया है इससे आम लोगों को देश में रहने का अधिकार है और इसे कोई नहीं छीन सकता।

देखे वीडियो : 

 

 

 

Muzaffarpur Now – Bihar’s foremost media network, owned by Muzaffarpur Now Brandcom (OPC) PVT LTD