शहर में दशहरा भ्रमण कर रहे तो इस बात का रखें ध्यान :शहर में दुर्गापूजा के मेले के दौरान यातायात व्यवस्था दुरुस्त रखने के लिए तय ट्रैफिक रूट पर शनिवार से सख्ती से पालन शुरू कराया गया है।
एसएसपी ने कहा कि वन वे सिस्टम का सख्ती से अनुपालन हो रहा है। कई जगहों पर बैरिकेडिंग कर कई रास्ते पूरी तरह से बंद कर दिये गए हैं। उधर, ट्रैफिक डीएसपी आरएन सिंह ने शनिवार की शाम प्रमुख पूजा पंडालों का निरीक्षण कर यातायात व्यवस्था का जायजा लिया। ट्रैफिक को सुचारू बनाए रखने के लिए अधिकारियों को दिशा-निर्देश दिया।
- – सप्तमी से लेकर दशमी तक शहर में ट्रक समेत बड़े वाहनों के प्रवेश पर रोक
- – 185 जवान व 200 एनसीसी कैडेटों के कंधों पर ट्रैफिक व्यवस्था का जिम्मा
- – बड़ी कल्याणी से छोटी कल्याणी होते हुए अमर सिनेमा चौक तक वन वे रहेगा
- – हरिसभा चौक से बड़ी कल्याणी तक वन वे होगा
- – नवयुवक समिति से जवाहरलाल रोड होते हुए वन वे होगा
- – धर्मशाला चौक से इस्लामपुर रोड होते हुए तिलक मैदान में वन वे होगा
- – सरैयागंज टावर से सिकंदरपुर मोड़ होते हुए स्टेडियम के बगल से करबला में वन वे होगा
- – पानी टंकी चौक मिठनपुरा से हरिसभा चौक तक रास्ता बंद रहेगा, बैरिकेडिंग की गई
- – पानी टंकी से हरिसभा के बीच जितनी भी गलियां हैं, सबमें बैरिकेडिंग होगी
- – गोबरसही चौक से शहर में बड़े वाहनों का प्रवेश वर्जित होगा
- – रामदयालुनगर रेलवे गुमटी से शहर में बड़ी वाहनों का प्रवेश वर्जित
- – बैरिया, कच्ची-पक्की, जीरोमाइल, नारायणपुर से शहर में नहीं घुसेंगे बड़े वाहन
- – डीएन हाईस्कूल, जिला स्कूल, एलएस कॉलेज, आरडीएस कॉलेज आदि जगहों पर पार्किंग की सुविधा
दुर्गा पूजा पर चौबीस घंटे विद्युत आपूर्ति बहाल रहेगी। किसी परेशानी से निपटने को पंडालों के पास लाइनमैन तैनात हैं। पंडालों के पास बैनर लगा मोबाइल नंबर दर्शाया गया है। परेशानी होने पर कोई भी व्यक्ति इन नंबरों पर जानकारी दे सकते हैं। अधीक्षण अभियंता रीतेश कुमार ने कहा कि आपूर्ति में कमी नहीं की जाएगी। कार्यपालक अभियंता पंकज कुमार ने बताया कि भीड़ में शोरशराबा से कॉल रिसीव नहीं करने पर टेक्स्ट मैसेज या वाट्सएप से संबंधित क्षेत्र के मोबाइल नंबर पर जानकारी दें।
शहरी क्षेत्र के कंट्रोल रूम एवं कनीय अभियंता को करें कॉल
- कंट्रोल रूम-रामदयालु9264456400
- जेई-रामदयालु9262398731
- भिखनपुरा9262398730
- बेला9262398732
- मिस्कॉट9262398725
- चंदवारा9262398726
- सिकंदरपुर9262398723
- एमआइटी9262398728
- भगवानपुर9262398729
- नयाटोला9262398720
- माड़ीपुर9262398719
- एसकेएमसीएच926239873
लाइनमैन और इंजीनियर कॉल रिसीव नहीं करें तो वाट्सएप पर दें जानकारी