ज़िले के काँटी थाना क्षेत्र में बढ़ते अप’राधीक घटना के खिलाफ मंगलवार को अहले सुबह थाना क्षेत्र के मुबारकपुर पुल पर आम जनता ने महापंचायत लगाया.मौके पर पूर्व मंत्री अजीत कुमार, काँटी थाना अध्यक्ष कुंदन कुमार, दरोगा सच्चिदानंद सिंह एवं पानापुर ओपी के अध्यक्ष मनोहर कुमार मौजूद रहे.स्थानीय लोगों ने कहा कि बढ़ते अ’पराध पर लगाम लगाया जाए.अन्यथा विवश जनता अ’पराधियों के खिलाफ सीधी कार्रवाई करेगी.आम जनता की उग्रता को देखकर पूर्व मंत्री अजीत कुमार ने उपस्थित पुलिस अधिकारियों से तुरंत योजनाबद्ध तरीके से कार्यवाही करने को कहा.पुलिस अधिकारियों ने जनता से सहयोग करने का आग्रह किया.कहा आप सहयोग करें हम हर हालत में अप’राध रोकेंगे.मौके पर सामाजिक कार्यकर्ता अरुण मिश्रा के नेतृत्व में अप’राधियों पर नजर रखने के लिए युवाओ की 11 सदस्यो की टीम बनाई गई.
महापंचायत में उपस्थित युवाओं ने अजीत कुमार से कहा कि आप हमारा नेतृत्व करें. हम हर चुनौतियों से लड़ने को तैयार है. विदित हो कि पिछले 2 सप्ताह से उस इलाके में प्रतिदिन छीन- झपट ,लूट की घटना घटती आ रही है.
महापंचायत की अध्यक्षता स्थानीय उप मुखिया मृत्युंजय चौधरी ने किया.इस अवसर पर स्थानीय सामाजिक कार्यकर्ता नंदकिशोर सिंह, शंकर चौधरी, पंचायत समिति सदस्य विकास कुमार पांडे, छबीला चौधरी, अरुण मिश्रा, परमानंद पान्डे ,बैकुंठ शर्मा, साकेत पान्डे, विपिन साही, रंजीत सिंह,सुरेश सिंह ,डॉ शशि रंजन, मिथिलेश ठाकुर, मोहन पांडे, बृजनंदन राम, हीरा ठाकुर, सहिंद्र पासवान , रामाकांत राय, श्याम नंदन पांडे, ब्रज किशोर सिंह अशोक चौधरी छेदी मिया ,राकेश राय ,प्रमोद राय, रामप्रताप पंडित मोहम्मद शहीद, आदि लोगों ने अपना अपना विचार व्यक्त करते हुए बढ़ते अपराध के खिलाफ आक्रोश जताया.