ज़िले के सदर थाना क्षेत्र के भगवानपुर पुल के ऊपर अज्ञात वाहन की ठोकर से एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया.अस्पताल जाने के क्रम में उसकी मौत हो गई.परिजनों ने मुआवजे की मांग को लेकर सड़क पर शव रखकर जमकर बवाल काटा.करीब एक घंटे तक आवागमन बाधित रहा.

गुरुवार की देर शाम सदर थाना क्षेत्र के सहजानंद निवासी कवीन्द्र कुमार का पुत्र रौशन उर्फ सोनू बाज़ार से समान लाने गया था.घर लौटने के क्रम में भगवानपुर पुल के ऊपर एक अज्ञात वाहन से उसकी टक्कर हो गई.जिससे मोटरसाइकिल बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया.वही रौशन भी गंभीर रूप से घायल हो गया. स्थानीय लोगो के सूचना देने पर पुलिस मौके पर पहुँची.

 

घायल को इलाज हेतु सदर अस्पताल भेजा गया।लेकिन सदर अस्पताल पहुँचने पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. पुलिस के द्वारा सोनू के परिजनों को सूचना दी गई.वही शुक्रवार की सुबह मुआवजे की मांग को लेकर सोनू के परिजनों ने नेशनल हाईवे जाम कर दिया. साथ ही शव को बीच सड़क पर रख दिया.पुलिस मौके पर पहुँची. काफी समझाने बुझाने के बाद मुआवजे की रकम मिल जाने के आस्वासन पर लोगो ने जाम समाप्त करवाया.

Muzaffarpur Now – Bihar’s foremost media network, owned by Muzaffarpur Now Brandcom (OPC) PVT LTD