मुज़फ़्फ़रपुर शहर के अहियापुर थाना क्षेत्र के पुलिस लाइन में आठ वर्षीय मासूम के साथ पिछले दिनों हत्या का मामला सामने आया था, जिसमे पुलिस ने दो आरोपियों को शक के आधार पर शिनाख्त किया था. उन दोनों में से एक आरोपित को आज मुज़फ़्फ़रपुर समाहरणालय के पास सम्बन्धित बच्ची के मोहल्ले वालों ने धरदबोचा. पकड़ने वाले व्यक्ति ने बताया की लगभग एक किलोमीटर तक आरोपित का पीछा किया करने के बाद उसे पकड़ा गया.

आरोपित के पकड़े जाने के बाद मौके पर लोगो की भीड़ जुट गई, आक्रोशित भीड़ ने आरोपित को पुलिस के सामने ही जमकर पीटा.

सूचना पर नगर थाना की पुलिस के साथ नगर डीएसपी राम नरेश पासवान मौके पर पहुँचे और पकड़े गए आरोपित को पैदल अपने साथ वरीय पुलिस अधीक्षक के कार्यालय ले जाकर सुपुर्त कर दिया. वरीय पुलिस अधीक्षक ने पूछताछ के बाद आरोपी को नगर थाने के हवाले कर दिया. फिल्हाल आरोपी पुलिस के गिरफ्त में है और आगे की कार्यवाही की जा रही है.

गौरतलब हो की रविवार से अहियापुर थाना क्षेत्र के कोल्हुआ पैगम्बरपुर निवासी 8 वर्षीय बच्ची लापता थी उक्त बच्ची का शव मंगलवार की सुबह नगर थाना क्षेत्र के सिकंदरपुर मन में मिला था. छानबीन में पता चला की लापता बच्ची की हत्या कर उसके लाश को तेजाब से जलाकर मन मे फेका गया था. दरिंदों ने मासूम के साथ बलात्कार भी किया था. गिरफ्तार आरोपित का चूड़ी लहठी का दूकान था और पुलिस को उसके दूकान से कई ऐसे सबूत मिले है जो उसे गुनहगार साबित करते है.

Muzaffarpur Now – Bihar’s foremost media network, owned by Muzaffarpur Now Brandcom (OPC) PVT LTD