दो दिन से हो रही मूसलाधार बारिश से बिहार की राजधानी पटना और मुजफ्फरपुर शहर कई मोहल्ले व सड़कें फिर जलमग्न हो गई हैं। इतना ही नहीं लोगों के घरों के अंदर तक पानी भर गया जिससे उन्हें काफी मुसीबतों का सामना किया। दोनों शहरों के निचले इलाकों में बारिश के साथ नदी का पानी भी फैल रहा है।
पटना सहित कई जिलों में 72 घंटे भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है़ लोग सहमे हैं। बता दें कि प्रदेश में सामान्य से 36 फीसदी अधिक बारिश हो चुकी है़। इधर नदियों में उफान एक बार फिर देखा जा रहा है, कोसी और अवधारा समूह की नदियों का जलस्तर बढ़ने लगा है।
आइएमडी, पटना की आधिकारिक जानकारी के मुताबिक प्रदेश के 30 से अधिक जिलों में मध्यम से भारी बारिश के आसार है। खासतौर पर भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है़। भारी बारिश की वजह से दिन का तापमान अच्छा खासा गिर सकता है़।
आकाशीय बिजली गिरने से आठ लोगों की मौत
कोसी, सीमाचंल समेत पूर्वी बिहार में रविवार को हुई झमाझम बारिश हुई। दिनभर आसमान में बादल छाए रहे। वहीं बारिश के दौरान आफत बनकर गिरी आकाशीय बिजली ने आठ लोगों की जान ले ली। पूर्णिया में एक परिवार के तीन लोगों की मौत हो गई। कुछ जगहों पर चपेट में आने से कई लोग झुलस भी गए।
Input : Live Hindustan