पटना : राज्य के सभी मेडिकल कॉलेजों में सरकार 20 किलो लीटर के क्रायोजेनिक प्लांट स्थापित करेगी। सिर्फ मुजफ्फरपुर स्थित श्रीकृष्ण मेमोरियल कॉलेज और अस्पताल में 20-20 केएल के दो प्लांट स्थापित होंगे। क्योंकि इस अस्पताल में सौ बेड का पेडियाटिक्स इंटेंसिव केयर यूनिट भी है।
राज्य स्वास्थ्य समिति के कार्यपालक निदेशक मनोज कुमार ने रविवार को मीडिया को बताया कि केंद्र सरकार ने बिहार के लिए 194 मीटिक टन ऑक्सीजन का कोटा निर्धारित किया है। लेकिन स्टोरेज क्षमता और टैंकरों की कमी की वजह से राज्य अपना पूरा कोटा ले नहीं पा रहा है। जिसे देखते हुए सभी मेडिकल कॉलेज अस्पतालों में 20 केएल के प्लांट स्थापित करने का प्रस्ताव तैयार किया गया है। मुजफ्फरपुर में 20-20 केएल के दो प्लांट स्थापित होंगे। मनोज कुमार ने बताया कि अभी कुछ अस्पतालों में क्रायोजेनिक प्लांट हैं। इनमें एम्स पटना में 30 केएल क्षमता का प्लांट है तो एसकेएमसीएच में 10 केएल, बिहटा के ईएसआइ अस्पताल में 10 केएल और पारस एचएमआरआइ में 20 केएल का प्लांट है। उन्होंने कहा कि यह कार्य शीघ्र प्रारंभ होगा और इसके लिए कार्य योजना बनाने के निर्देश दिए गए हैं। दूसरी ओर केंद्र निर्धारित ऑक्सीजन का पूरा कोटा प्राप्त करने के लिए अतिरिक्त टैंकर और स्टोरेज क्षमता बढ़ाने में भी सरकार जुटी हुई है।
Source : Dainik Jagran