मोतीपुर पु’लिस ने सोमवार के दिन थाना क्षेत्र के धुमनगर बखरी गाँव मे छा’पेमारी कर अवैध रूप से चल रहे एक मिनी श’राब फै’क्ट्री का उद्भेदन किया है। इस फैक्ट्री में अंग्रेजी और देशी श’राब का बड़े पैमाने पर निर्माण कर उसे आस पास के इलाकों में बेचा जाता था। मौके से पु’लिस ने श’राब बनाने के लिए रखे गए 40 लीटर कच्चा स्प्रिट, 320 पीस पाउच, पैकिंग के लिए रखे गए 25 किलो रैपर, खाली बोतले, सील, गैस सिलिंडर, पंचिंग मशीन सहित श’राब बनाने के अन्य सामान जप्त किये हैं। पु’लिस ने मौके से करोबाड़ी धुमनगर निवासी गजेंद्र सिंह को गि’रफ्तार कर लिया है। उक्त मामले में पु’लिस ने गजेंद्र सिंह,पुरानी बाजार निवासी अमित साह और बरुराज थाना क्षेत्र के बखरी निवासी रामएकबाल राय के खिलाफ मामला दर्ज किया है। पु’लिस गि’रफ़्फ़तार करोबाड़ी से सघन पूछताछ कर रही है।
गिरफ्तार धंधेबाज गजेंद्र सिंह काफी दिनों से शराब व्यवसाय से जुड़ा है। किराना दुकान की आड़ में दूसरे प्रदेशों से मंगाए शराब का भंडारण और उसका सप्लाई आस पास के इलाकों में करता रहा है। पुलिस पूछताछ में उसने शराब व्यापार के गोरखधंधे में अपनी संलिप्तता स्वीकार किया है साथ ही कई ऐसे शराब माफियाओं के नाम पुलिस को बताए हैं जो शराब के व्यापार में संलिप्त हैं। थानाध्यक्ष अनिल कुमार ने बताया कि मामले में प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है। गिरफ्तार करोबाड़ी को मंगलवार के दिन न्यायिक हिरासत में जेल भेजा जाएगा।