शहर की यातायात व्यवस्था और सड़कों के चौड़ीकरण को लेकर प्रमंडलीय आयुक्त पंकज कुमार ने बुधवार को समीक्षा बैठक की। इसमें कई महत्वपूर्ण दिशा निर्देश दिए गए। पदाधिकारियों से हर दिन यातायात जाम की समस्या व इससे लोगों को हो रही परेशानियों के मद्देनजर आवश्यक कदम शीघ्र उठाने को कहा गया। प्रमंडलीय आयुक्त ने कहा कि इसमें किसी तरह की कोताही व लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

एलिवेटेड रोड के निर्माण को भी दें प्रस्ताव प्रमंडलीय आयुक्त ने मिठनपुरा, रामदयालुनगर व गोबरसही में शुरू होने वाले आरओबी की स्थिति की जानकारी ली। अधीक्षण अभियंता पुल निर्माण निगम ने बताया कि इन तीनों प्रस्तावित आरओबी की डीपीआर तैयार है। कुछ विभागीय कार्य प्रक्रियाधीन हैं। पूरा होते ही टेंडर जारी किया जाएगा। अखाड़ाघाट पुल के समानांतर में नया पुल बनाने की योजना बताई। डीपीआर तैयार कर प्रपोजल सबमिट किया जा चुका है। सभी प्रRियाधीन योजनाओं को शीघ्र पूर्ण कराने का आयुक्त ने निर्देश दिया। प्रस्तावित आरओबी का निर्माण शहर में आगामी 35 वषों की आबादी को ध्यान में रखते हुए कराने को कहा। एलिवेटेड रोड के निर्माण को भी प्रस्ताव देने की कवायद की जाए।

  • प्रक्रियाधीन योजनाओं को शीघ्र पूर्ण करने की दी गई हिदायत
  • रामदयालु, मिठनपुरा व गोबरसही में बनेंगे रोड ओवरब्रिज

सड़क की चौड़ाई का हो अधिकतम उपयोग

बढ़ती आबादी के मद्देनजर बटलर, दीघरा रोड व अघोरिया बाजार सड़क की चौड़ाई का अधिकतम उपयोग एवं आइआरसी व सिविल कंस्ट्रक्शन के आधुनिक मापदंडों का अनुसरण करने के भी निर्देश दिए। साथ ही सड़क निर्माण करते समय समानांतर में बनने वाले नालों व सड़क की ऊंचाई का समन्वय हो इसका भी ध्यान रखने को कहा गया।

अतिक्रमण के विरुद्ध चलेगा अभियान

शहर में विभिन्न सड़कों को अतिक्रमण मुक्त कराने के बाद पुन: अतिRमित कर दिए जाने की प्रवृत्ति पर नाराजगी जताई। अतिक्रमाकारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई कर जुर्माना लगाने का आदेश दिया गया। साथ ही वैसे स्थानों की पहचान कर कार्रवाई का आदेश दिया गया जहां गैरकानूनी ढंग से पाकिर्ंग की जाती है। चांदनी चौक व आसपास के इलाकों में अवैध गैराज पर भी कार्रवाई के निर्देश दिए। इसके लिए अनुमंडल पदाधिकारी पूर्वी को सभी सड़कों को शीघ्र अतिRमण मुक्त कराने को कहा गया है।

नियम की अवहेलना पर लगाएं जुर्माना

प्रमंडलीय आयुक्त ने सड़क सुरक्षा मानकों का ध्यान रखते हुए यातायात डीएसपी और जिला परिवहन पदाधिकारी को नियमों की अवहेलना करने वालों के विरुद्ध विशेष अभियान चलाकर जुर्माना वसूलने को कहा है। समीक्षा बैठक में जिलाधिकारी डॉ.चंद्रशेखर सिंह, एसएसपी जयंत कांत, सिटी एसपी नीरज कुमार सिंह, अनुमंडल पदाधिकारी पूर्वी, परिवहन विभाग के पदाधिकारी, अपर नगर आयुक्त और सभी तकनीकी विभागों के पदाधिकारी मौजूद थे।

Input : Dainik Jagran

I just find myself happy with the simple things. Appreciating the blessings God gave me.

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *