यास चक्रवात सिर पर, मानसून भी इसी पखवारे अा रहा। लेकिन, नगर निगम न ताे पक्का नाला बनवा सका,न ही नालाें की सफाई करा सका। नालाें से अतिक्रमण भी नहीं हटवा सका। नालाें पर बनाए गए 27 मकानाें के मालिक काे 13 मई काे नाेटिस भेज 24 घंटे में अतिक्रमण हटाने के लिए कहा गया था। उसके 11 दिन बीत गए। मकानाें के मालिक ने निगम काे काेई जवाब नहीं दिया, न ही निगम ने अब तक काेई सख्ती की। साेमवार काे जब डिप्टी सीएम तारकिशोर प्रसाद ने जलजमाव से निपटने की तैयारी की वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से समीक्षा की ताे निगम प्रशासन ने रेलवे पर ठीकरा फाेड़ते हुए सिर्फ परेशानियां गिनाईं।

शहर के 30 वार्डाें में नालाें की सफाई पूरी कर लिए जाने की जानकारी देते हुए अगले कुछ दिनों में अन्य की सफाई भी करा लिए जाने की बात कही। साथ ही यह भी कहा कि यदि जलजमाव हाेता है ताे निपटने के लिए 85 एचपी के कम से कम 4 मोटर पंप की जरूरत हाेगी। पिछले वर्ष पटना नगर निगम से ली गई थी मदद। इसके साथ ही निगम काे रामदयालु से कच्ची पक्की तक कच्चा नाला बनाने के लिए 50 लाख रुपए का आवंटन मिल गया। हालांकि, करीब एक सप्ताह पहले बुडको इसका निर्माण प्रारंभ कर चुका है, राशि मिलने का इंतजार था।

इस कच्चा नाला के बनने से आमगोला, रामदयालु, कच्चीपक्की इलाके में इस बार जलजमाव की आशंका कम रहेगी। बता दें कि सवा 3 माह पहले डिप्टी सीएम ने मुजफ्फरपुर में रेलवे, निगम व जिला प्रशासन के अधिकारियाें के साथ जलजमाव से निजात को बैठक की थी। बावजूद अब तक कोई समाधान नहीं निकल सका है।

नालों में भरी है गाद और जलकुंभी सड़कों से पानी निकले भी ताे कैसे?

ये तस्वीरें शहर के वार्ड 18 स्थित बालूघाट नाला रोड व सिकंदरपुर मन के नाले की है। मई के दूसरे पखवारे में भी यदि यह हालत है ताे बारिश हाेने पर शहर की सड़काें व गलियाें से पानी कैसे निकल सकता है। इस तरह की जलकुंभी बेला थाना के सामने के नाले में भी है। निगम के सफाईकर्मियाें का कहना है कि यहां निकालने के बाद भी अगल-बगल से कुछ न कुछ जलकुंभी पहुंच जाती है।

इस वर्ष नालाें की सफाई में ऐसी लापरवाही तब बरती गई जबकि पिछले वर्ष पानी निकासी के लिए नालाें के साबूत स्लैबाें काे अानन-फानन में ताेड़वाना पड़ा था। जगह-जगह पंप लगवाकर शहर से बाहर पानी फेंकवाना पड़ा था। इसे लेकर निगम व नगर विकास विभाग की भारी फजीहत हुई थी। वैसे रविवार से नालाें की सफाई जाेर-शाेर से शुरू करा दी गई है। क्लब राेड, बेला, बेला औद्योगिक क्षेत्र, बीबीगंज इलाके में नाला सफाई हो रही है। अब भी प्लान के मुताबिक काम हुआ ताे बरसात में राहत मिल सकती है।

Input: dainik bhaskar

Muzaffarpur Now – Bihar’s foremost media network, owned by Muzaffarpur Now Brandcom (OPC) PVT LTD

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *