लॉकडाउन ( Lockdown 3.0 ) का तीसरा चरण शुरू होने के साथ ही शराब की दुकानें ( Liquor Shop Open In Lockdown ) क्या खुली, लोग सोशल डिस्टेंसिंग भूल गए। जाम के लिए ना जान की फिक्र की, ना ही जहान की। शराब की दुकानों के बाहर दो-दो किलोमीटर लंबी कतारें लगी पड़ी है। एक बोतल के लिए लोग घंटों तक लाइन में लगे हुए हैं।

जिसका नंबर आया, उसने कई दिनों का बंदोबस्त कर लिया। इसी बीच शराबियों के कई रोचक किस्से भी सामने आए है। किसी ने 95 हजार की शराब खरीदी तो कोई नशे में नेताओं, अफसरों को धन्यवाद करते नजर आया। कुछ ऐसे ही रोचक किस्से

शराब लवर्स के लिए 4 मई का दिन यादगार बन गया है। शराब के लिए सुबह से ही ठेकों के बाहर लंबी लाइनों में लोगों का भारी जमावड़ा रहा। इतनी लंबी लाइनों में फिर कौन लगाना चाहेगा, इसलिए कइयों ने तो दिल खोलकर शराब खरीदी। अब उनके बिल सोशल मीडिया ( Social Media ) पर वायरल ( Viral Post ) हो रहे है। एक यूजर ने सोशल मीडिया पर बिल शेयर किया है। बिल के मुताबिक, युवक ने 95 हजार से भी ज्यादा की शराब खरीदी है। साथ ही सोशल मीडिया पर #EconomyWarriors ट्रेंड कर रहा है।

भल हो नेताओं, अफसरों का…
बोतल मिलने के बाद कइयों का तो इंतजार का सब्र ही टूट गया और वहीं पीना चालू कर दिया। कई दिनों बाद एक साथ इतनी पी ली कि होश गंवा बैठे। बस फिर क्या था शुरू हुआ बोलबचन…देवांगिरी के बुजुर्ग शौकीन ने कहा कि वह प्रदेश के सभी अधिकारियों व राजनेताओं को शराब दुकानें खोलने के लिए धन्यवाद देते हैं।

Input : Patrika

Muzaffarpur Now – Bihar’s foremost media network, owned by Muzaffarpur Now Brandcom (OPC) PVT LTD