दिल्ली, तमिलनाडु और केरल समेत देश के कई राज्यों में गुरुवार सुबह सूर्य ग्रहण नजर आया। यह सुबह 8:04 बजे शुरू हुआ और भारत में ग्रहण काल 2:52 घंटे तक रहा। आम लोगों की तरह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी दशक का आखिरी ग्रहण ग्रहण देखने के लिए काफी उत्साहित थे। उन्होंने तस्वीरें ट्वीट करते हुए लिखा- कई भारतीयों की तरह मैं भी #solareclipse2019 को लेकर उत्साहित था। लेकिन बादल छाए रहने से इसे नहीं देख पाया। हालांकि मैंने लाइव स्ट्रीम के जरिए कोझिकोड़ (केरल) से ग्रहण की झलक देखी।

पीएम मोदी के इस ट्वीट के बाद सोशल मीडिया पर प्रतिक्रियाएं आना शुरू हो गईं। कुछ लोग उनके फोटो पर मीम बना रहे हैं तो कुछ यूजर्स उनके चश्मे की कीमत ढूंढ़ रहे हैं और इस वेबसाइट की लिंक शेयर कर रहे हैं https://www.goodseeco.com/products/maybach-eyewear-the-diplomat-i  

यूजर का तंज- अगर आप जर्मन सपने जी रहे हैं तो इसे जर्मन चश्मे से देखें…

  • ट्वीट पर एक यूजर @RoflGandhi_ ने लिखा- यदि आप जर्मन सपना जी रहे हैं तो इसे जर्मन चश्मे के जरिए देखें। मेबैक वर्थ 1.6 लाख। यूजर ने हैशटेग करते हुए ब्रांडेडफकीर भी लिखा
  • यूजर ने तीन फोटोज शेयर की हैं। पहली फोटो में पीएम मोदी चश्मे के जरिए बादलों की तरफ देखते नजर आ रहे हैं। दूसरी फोटो में यूजर ने चश्मे पर बना मेबैक कंपनी का लोगो दिखाया है। तीसरी फोटो में मेबैक की कीमत बताई है, जो 2159 डॉलर बताई गई है। जो भारतीय रुपए के हिसाब से करीब 1 लाख 53 हजार रुपए होती है।
  • यूजर के इस ट्वीट पर कई अन्य यूजर्स ने भी ट्वीट कर अपनी प्रतिक्रियाएं दी।

https://twitter.com/shalabhp19/status/1210071195946635264

I just find myself happy with the simple things. Appreciating the blessings God gave me.