क्यों हमारे नगर निगम के जनप्रतिनिधियों में वार्ड पार्षदों में जनता द्वारा दिया गया जनमत का अपमान करने का होड़ मच गया है,

लोगों ने वोट इस लिए किया के उनका शहर साफ सुथरा रहे, पानी सड़क पर जमा न हो, नाले साफ रहे, जलनिकासी त्वरित हो, लेकिन शायद हमारे वार्डों के वार्ड पार्षद यह सोच रहे है के लोग उन्हें अविश्वास प्रस्ताव लाकर नगर निगम का समय और पैसा बर्बाद करने, शहर की दशा बिगाड़ने और मेयर बनाने उपमेयर बनाने के नाम पर मोटी रकम खाने का लाइसेंस दे दिया है.

पहले मेयर के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाकर मेयर को हटाया फिर सब पैसे कमाने के चक्कर में अज्ञातवास में भाग गए फिर जब भरपेट पैसा डकार लिए तब फिर से उसी को मेयर बनाये जिसका अविश्वास प्रस्ताव दिया था.

हद तो ये ये है के अब मेयर में कमाने के बाद इनका दुष्टदृस्टि उपमेयर को हटा के कमाने में है. इस लिए अब उपमेयर के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पारित किया गया है,
अब वक्त आगया है जब आमलोग खुद इस तरह के चोर/चोट्टे लोगों को ही आउट कर दे.

Courtesy : Suman Singh

 

Muzaffarpur Now – Bihar’s foremost media network, owned by Muzaffarpur Now Brandcom (OPC) PVT LTD