राजद आज अपना 26 वां स्थापना दिवस मना रहा है। मुख्य कार्यक्रम राजद के पटना स्थित पार्टी कार्यालय में मनााया जा रहा है जिसका उद्घाटन बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री सह राजद नेता राबड़ी देवी ने किया। पार्टी के इस बड़े आयोजन से एक ओर तेजस्वी यादव ने किनारा कर लिया है और कार्यक्रम से दूरी बना ली है वहीं कार्यक्रम को संबोधित करते हुए तेजप्रताप यादव ने कहा है कि तेजस्वी यादव ने ही मुझे यहां पर भेजा है। हम दोनों भाई बिल्कुल एकजुट हैं।
तेजप्रताप यादव ने कहा कि मुझे लोग कहते हैं कि ये दूसरा लालू है। तेजप्रताप ने आगे कहा कि लोग मेरे पिता के जेल जाने को लेकर जो आरोप लगाते रहते हैं वो सही नहीं है कि शिवानंद जी के कारण लालू जेल गए हैं। वो शिवानंद जी के कारण जेल नहीं गए हैं।
उधर तेज प्रताप यादव ने दोनों भाइयों के बीच किसी तरह के विवाद को खारिज करते हुए अपने विरोधियों को आगाह किया। उन्होंने कहा कि मेरे अर्जुन तेजस्वी यादव ने मुझे कृष्ण के रूप में कार्यक्रम में भेजा है। वह खुद किसी काम में व्यस्त हैं। कार्यक्रम की अध्यक्षता राजद के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. रामचंद्र पूर्वे ने की।
तेज प्रताप ने अपने पिता लालू प्रसाद को जेल से छुड़ाने की बात भी दोहराई। कार्यकर्ताओं से उन्होंने कहा कि ‘खून का एक-एक कतरा लगाना है और लालू प्रसाद को जेल से छुड़ाना है।’ तेजस्वी के खिलाफ बयानबाजी से भड़के तेजप्रताप ने कहा कि मेरे भाई पर भागने का आरोप लगाया गया है, जो सरासर गलत हैं। दोनों भाइयों के बीच किसी तरह के विवाद से भी इन्कार किया और कहा कि हम एकजुट हैं। अफवाह फैलाई जा रही है।तेज प्रताप अपने संबोधन के बाद विधानसभा के लिए निकल गए। तेजप्रताप के जाने के बाद फिर से तेजस्वी का इंतज़ार हुआ। माना जा रहा था कि तेज प्रताप की ग़ैरमौजदगी में आ सकते हैं तेजस्वी। लेकिन तेजस्वी नहीं आए।
Input : Dainik Jagran