अघाेरिया बाजार स्थित हाेटल में हत्या के बाद पुलिस ने नर्तकी रानी के शव का पाेस्टमार्टम करा मंगलवार काे उसके परिजनाें काे साैंप दिया। शुक्ला राेड इलाके की तमाम नर्तकियां उसकी इस तरह हत्या पर गम व गुस्से में दिखीं। उसका शव पहुंचते तमाम नर्तकियां फूट-फूटकर राेईं। इलाके में कहीं भी न ढाेल बजा, न ही नाच-गाना हुआ। कहा- 7 दिनाें तक शाेक मनाएंगे। उधर, पाेस्टमार्टम हाउस से शव लेने से पहले काजी माेहम्मदपुर थाने की पुलिस काे दिए बयान में नर्तकी के भाई ने बताया कि मनीष श्रीवास्तव अक्सर रानी के यहां आता था। नर्तकी रानी अपनी बहन व बच्चे के साथ शुक्ला राेड के एक मकान में रहती थी। रविवार काे प्रोग्राम में जाने की बात बहन काे कहकर वह शाम में निकली थी। उसे मनीष ने फोन करके बुलाया था।

साेमवार काे पुलिस से सूचना मिली ताे अघाेरिया बाजार स्थित हाेटल सेंट्रल पार्क पहुंचा। वहां कमरे में बहन के साथ उसका हत्यारा मनीष का भी शव बेड पर पड़ा था। मनीष ने बहन के सिर में गाेली मारने के बाद खुद भी कनपट्टी में गाेली मारकर आत्महत्या कर ली थी। उसके बयान के आधार पर काजी माेहम्मदपुर थाने में मनीष के खिलाफ हत्या, आर्म्स एक्ट व आत्महत्या की धारा में प्राथमिकी दर्ज की गई है।

हाेटल प्रबंधन की भूमिका भी जांच के दायरे में लाई गई है। पाेस्टमार्टम के बाद रानी का शव कन्हाैली कब्रिस्तान में दफन किया गया। जबकि, मनीष का शव उसके भाई रेलकर्मी मनाेज श्रीवास्तव अतिंम संस्कार के लिए कांटी स्टेशन राेड स्थित पैतृक गांव ले गए।

वारदात के बाद हाेटल के रेस्टाेरेंट में भी नहीं पहुंचा काेई ग्राहक, पसरा रहा सन्नाटा

वारदात के दूसरे दिन अघाेरिया बाजार स्थित उक्त हाेटल में सन्नाटा पसरा रहा। हाेटल के सभी कमरे बंद कर दिए गए हैं। हाेटल के निचले तल पर रेस्टोरेंट भी है। हाेटल के सेकंड मैनेजर फ्रांसिस ने बताया कि सामान्य दिन में रेस्टोरेंट में आनेवाले ग्राहकाें से 25 से 30 हजार रुपए की बिक्री हाेती थी। लेकिन, वारदात के दूसरे दिन काेई ग्राहक नहीं आया। मैनेजर अंकित कुमार ने बताया कि हाेटल के सभी कमराें में ताला लगा दिया गया है। कमरा बुक कराने के लिए काेई नहीं पहुंचा।

नशे का पता लगाने के लिए दोनों के बिसरा की हाेगी जांच

पुलिस काे शक है कि मनीष ने नर्तकी व खुद काे गाेली मारने से पहले काेई मादक नशा लिया हाे। इस आशंका के मद्देनजर पाेस्टमार्टम में एसकेएमसीएच के चिकित्सकाें ने दोनों का बिसरा सुरक्षित रखा है।

Source : Dainik Bhaskar

Muzaffarpur Now – Bihar’s foremost media network, owned by Muzaffarpur Now Brandcom (OPC) PVT LTD