नई दिल्ली. कोरोना वायरस (Coronavirus) ने अब राष्ट्रपति भवन (Rashtrapati Bhavan) तक अपनी दस्तक दे दी है. प्रेसिडेंट एस्टेट में अपने परिवार के साथ रहने वाली एक महिला कोरोना पॉजिटिव (Corona Positive) पाई गई है, जिसके बाद पूरे राष्ट्रपति भवन परिसर में हड़कंप मच गया. स्वास्थ्य मंत्रालय (Ministry of Health) के दिशा निर्देशों के बाद एहतियात के तौर पर 125 परिवारों को होम क्वारंटाइन (Home Quarantine) में रहने के निर्देश दिए गए हैं.
समाचार एजेंसी एएनआई के अनुसार, जिस महिला में कोरोना पॉजिटिव पाया गया है, उसका पति राष्ट्रपति भवन में ही काम करने वाले अंडर सेक्रेटरी लेवल के एक आईएएस अधिकारी के दफ्तर में काम करता था. इस घटना के सामने आने के बाद अब अधिकारी ने एहतियातन खुद को क्वारंटाइन कर लिया है.
One COVID-19 positive case found in Rashtrapati Bhavan, 125 families advised to remain in self-isolation as mandated by the Health Ministry’s guidelines as a precautionary measure: Sources
— ANI (@ANI) April 21, 2020
कोरोना पॉजिटिव महिला को उपचार के लिए आरएमएल अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है जबकि उसके पति और परिवार के सदस्यों के साथ करीब 125 परिवारों को होम क्वारंटाइन में रहने के निर्देश दिए गए हैं. बताया जाता है कि राष्ट्रपति भवन में काम करने वाले 100 से ज्यादा सफाईकर्मी, माली और देखरेख करने वाले अन्य लोग भी इस दौरान महिला के पति के संपर्क में आए थे, जिसके बाद खतरा और भी ज्यादा बढ़ गया है. कोरोना पॉजिटिव केस आने के बाद राष्ट्रपति भवन की सतर्कता बढ़ा दी गई है.
महिला की सास की कोरोना के कारण हुई है मौत
सूत्रों के मुताबिक प्रेसिडेंट एस्टेट में रहने वाली जिस महिला को कोरोना पॉजिटिव पाया गया है, उसकी सास भी कुछ दिन पहले ही कोरोना पॉजिटिव पाई गई थीं. बाड़ा हिंदूराव इलाके में रहने वाले महिला की सास की इलाज के दौरान मौत हो गई थी. खबर है कि कोरोना पॉजिटिव सास के संपर्क में आने के बाद महिला को भी कोरोना हो गया था. कुछ दिन बाद जब महिला की तबीयत खराब होने लगी और उसमें कोरोना के लक्षण दिखने लगे तो महिला का टेस्ट कराया गया. रविवार को जब महिला की रिपोर्ट आई तो वह कोरोना पॉजिटिव पाई गई.
Input : News18