मुजफ्फरपुर में पहले चरण में कोरोना पॉजिटिव मिले तीन मरीजों ने कोरोना से जंग जीत ली है। इनकी फॉलोअप जांच में वायरस की पुष्टि नहीं हुई है। तीनों स्वस्थ हो गए हैं। बीते नौ मई को मुशहरी के तीन मरीजों में वायरस की पुष्टि हुई थी।

रविवार को एसकेएमसीएच की वायरोलॉजी लैब से देर शाम की इन तीनों की रिपोर्ट मिलने के बाद स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने एक-दूसरे को बधाई दी। कोरोना केयर सेंटर में सेवाएं दे रहे डॉक्टर व नर्सों ने भी एक-दूसरे को बधाई दी। इसकी सूचना पर सीएस डॉ. एसपी सिंह ने देर शाम एनएच 28 स्थित कोरोना केयर सेंटर पहुंच स्वस्थ हुए मरीजों का हाल जाना। बताया कि तीनों कोरोना पॉजिटिव थे, लेकिन दोबारा फॉलोअप जांच में इनमें वायरस की पुष्टि नहीं हुई है। इधर, सीएस के जाने पर ठीक हुए मरीजों ने कहा कि वे घर जाना चाहते हैं। सीएस ने बताया कि इनकी स्थिति को देखा जा रहा है। डॉक्टरों की राय पर इनको डिस्चार्ज किया जाएगा।

Input : Hindustan

Muzaffarpur Now – Bihar’s foremost media network, owned by Muzaffarpur Now Brandcom (OPC) PVT LTD